पीयूष गौर/गाजियाबाद: शतरंज में बालिका वर्ग की नेशनल चैंपियन शुभी गुप्‍ता ने मालदीव में आयोजित वेस्‍टर्न एशिया चेस चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन किया है. शुभी ने बुधवार देर शाम इस इंटरनेशनल शतरंज प्रतियोगिता के तीन फॉर्मेट क्‍लासिक, रैपिड और बिल्‍टज में सिल्‍वर मेडल जीत लिए. उसने ये मेडल अंडर 12 गर्ल्‍स कैटेगरी में हासिल किए. यह प्रतियोगिता मालदीव में 16 से 22 जून के सप्‍ताह में आयोजित हुई थी. इस स्‍पर्धा का गोल्‍ड कज़ाकस्तान की कलिखमेत इलनाज ने जीता. इसी देश की असिलखान आसिया तीसरे स्‍थान पर रहीं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौ देशों के 150 खिलाड़ियों ने लिया था हिस्‍सा 
शुभी ने क्‍लासिक फार्मेट के नौ राउंड में कुल 7.5 अंक हासिल किए. जबकि इलनाज को 8 अंक मिले. आधे अंक के नुकसान के कारण इस भारतीय खिलाड़ी को दूसरे स्‍थान पर संतोष करना पड़ा. उसका आखिरी मुकाबला किर्गिजस्तान की अजीजोवा अदाल्‍या से हुआ. शुभ‍ि ने सफेद मोहरों से खेलते हुए ग्रुनफील्‍ड ओपनिंग से शुरुआत की. 50 चालों के बाद अदाल्‍या को हराकर मेडल पर कब्‍जा जमा लिया. इस वेस्‍टर्न एशिया चेस चैंपियनशिप में चेस खेलने वाले नौ देशों के 150 खिलाड़ियों ने हिस्‍सा लिया था. इस प्रतियोगिता में भारत को बेस्‍ट फेडरेशन प्राइज से भी सम्‍मानित किया गया. 


ये भी पढ़ें- कभी पंक्चर की दुकान चलाता था मुख्तार बाबा, बेहद दिलचस्प है करोड़पति बनने की कहानी


कक्षा 7 की छात्रा है शुभी गुप्‍ता
बता दें कि गाजियाबाद निवासी शुभी गुप्‍ता ने इस साल अप्रैल महीने में कर्नाटक के मांडया में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में अंडर 12 बालिका श्रेणी में सर्वोच्‍च स्‍थान हासिल करके सबको चौं‍का दिया था. शुभी की फिडे रेडिंग 1690 है. शुभी गुप्‍ता इससे पहले भी राष्‍ट्रीय स्‍तर की कई प्रतियोगिताएं जीत चुकी हैं. वह यहां के इंदिरापुरम पब्लिक स्‍कूल में कक्षा सात की छात्रा है. शुभी गुप्ता गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक स्थित GH7 सोसाइटी की निवासी हैं. 


ये भी पढ़ें- फेसबुक लाइव कर सुसाइड करने जा रहा था बेरोजगार युवक,दोस्त की सूचना पर GRP ने बचाई जान


WATCH LIVE TV