आलोक त्रिपाठी/गाजीपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजीपुर (Ghazipur) से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. एक कलयुगी मां ने अपने पारिवारिक विवाद के चलते अपने एक दो नहीं बल्कि 3 बच्चों को जहर देकर मार डाला. पुलिस (Police)  महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना के पीछे पति-पत्नी में विवाद बताया जा रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब बताते हैं पूरा मामला

मामला सुहवल थाना क्षेत्र के ढढनी भानमल राय गांव का है. आरोपी महिला सुनीता देवी (Sunita Devi) रेवतीपुर थाना साईत बांध की रहने वाली है. महिला के चार बच्चे हैं.  वह अपने बच्चों के साथ रक्षाबंधन (Rakshabandhan) के दिन मायके ढढनी भानमल राय गांव आई थी. सुनीता ने अपने तीन बच्चों को उस समय चाय में जहर मिलाकर दे दिया, जब परिवार के अन्य सदस्य किसी काम से बाहर गए हुए थे. इस दौरान सुनीता की मां के साथ उसका एक छोटा बच्चा भी चला गया था जिसकी वजह से उसकी जान बच गई. बच्चों की हालत खराब होने पर परिवार के लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया.


पुलिस की हिरासत में हत्यारिन मां
जानकारी के अनुसार सुनीता के पति दूसरे शहर में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. सुनीता का फोन पर किसी बात को लेकर अपने पति से झगड़ा हुआ था और झगड़े के बाद उसने ने ये कदम उठाया. पुलिस अधीक्षक रोहन पी बोत्रे (Superintendent of Police Rohan P Botre) ने बताया कि इस मामले की जानकारी होने पर तत्काल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के पहुंचने तक दो  बच्चों की मौत हो चुकी थी और एक बच्चे को वाराणसी रेफर किया गया. लेकिन उसने भी दम तोड़ दिया. सुनीता को पुलिस ने हिरासत में लेकर बच्चों के हत्या करने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 16 अगस्त के बड़े समाचार


Live: उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार: योगी कैबिनेट की बैठक आज, ज्ञानवापी मामले में सुनवाई