गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपो की बड़े अंतर से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार से अधिक मतों और सीटों के अंतर से भाजपा यूपी का विधानसभा चुनाव जीतेगी.
Trending Photos
मो. गुफरान/प्रयागराज: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से पहले राजनीतिक बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर एक भी विकास कार्य न करने के आरोप लगाए तो वहीं, बीजेपी सरकार ने भी अखिलेश यादव के बयान पर तीखा पलटवार किया है. केंद्र में मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि योगी सरकार को अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत नहीं है. योगी आदित्यनाथ की सरकार ने गांव से लेकर खेत खलिहान तक काम किया है. हर वर्ग योगी सरकार के कामकाज की तारीफ कर रहा है और आशिर्वाद दे रहा है.
पिछली बार से ज्यादा सीटों से जीतेगी बीजेपी:गिरिराज सिंह
गिरिराज सिंह ने दावा किया है कि एक बार फिर से प्रधानमंत्री मोदी और सीएम योगी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बीजेपो की बड़े अंतर से सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि पिछली बार से अधिक मतों और सीटों के अंतर से भाजपा यूपी का विधानसभा चुनाव जीतेगी.
अखिलेश यादव पर साधा निशाना
गिरिराज सिंह ने कहा अखिलेश यादव 400 सीटें जीतने का दावा कर रहें हैं. लेकिन, वह घर की ही सीटें जीत लें. यही उनके लिए काफी है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग माहौल खराब करना चाहते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ योगी सरकार ने सख्त कार्रवाई की है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्षियों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि योगी सरकार ने जो भी चूहे उत्तर प्रदेश में थे, उनको बिल में घुसा दिया है. जो दुबारा निकलने की कोशिश करेंगे. उनको वापस फिर वहीं पर घुसा दिया जाएगा.
गौरतलब है कि प्रयागराज पहुंचे केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों और प्रदेश के मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना, (ग्रामीण) मनरेगा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पंचायती राज, प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना, सामुदायिक विकास सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा की एवं संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि सरकार की मंशा है कि योजनाओं को अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाया जाए, इसके लिए जरूरी प्रयास किए जा रहे हैं.
WATCH LIVE TV