प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार कैंडिडेट्स से कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए जाते हैं, जिनका जवाब काफी आसान होता है, लेकिन उनका उत्तर आपको काफी सोच समझ कर देना होता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सिविल सेवा में चयनित होने के लिए कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है. जिसके लिए बहुत ज्यादा पढ़ना पड़ता है. लेकिन सबसे मुश्किल आईएएस का इंटरव्यू ( IAS Interview) पास करना होता है. इसके इंटरव्यू के दौरान पूछे गए सवाल हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. यूपीएससी (UPSC) प्री और मेन्स पास करके इंटरव्यू तक पहुंचे अभ्यर्थियों से कुछ भी पूछा जा सकता है. कई आसान से सवाल का जवाब इतना आसान नहीं होता जितना अभ्यर्थी समझ लेता है. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. थोड़ी देर पहले सवाल का जवाब सोचिएगा, उसके बाद हमारे दिए जवाब को पढ़िएगा. देखें क्या आप ये प्रश्न हल कर पाते हैं या नहीं.
सवाल: ऐसा कौन सा सवाल है, जिसका जवाब कभी हां में नहीं दिया जा सकता है?
जवाब: क्या आप सोये हुए हैं?
सवाल: वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहनते हैं?
जवाब: काला कोट अनुशासन और आत्मविश्वास दर्शाता है.
सवाल: मृतकों की जनगणना करने वाला पहला राज्य कौन सा है?
जवाब: कर्नाटक.
सवाल: भारत में मोबाइल का इस्तेमाल कब से शुरू हुआ?
जवाब: 31 जुलाई, 1995.
सवाल: JIO का पूरा नाम क्या है?
जवाब: Joint Implementation Opportunities.
31 मार्च से पहले जमा कर लें इलेक्ट्रिसिटी बिल! वरना हो जाएगी घरों की बत्ती गुल
सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जो सूखने पर 1 किलो, गीली होने पर 2 किलो और जलाने पर 3 किलो हो जाती है?
जवाब: सल्फर.
सवाल: E और F में क्या अंतर है?
जवाब: E स्वर है और F व्यंजन है.
सवाल: वह कौन सी चीज है, जो पूरे महीने में एक बार आती है और 24 घंटे पूरे होने पर चली जाती है?
जवाब: तारीख.
सवाल: हलवाई को इंग्लिश में क्या कहते हैं?
जवाब: Confectioner.
सवाल: कौन सी मछली एक आंख खोल कर सोती है?
जवाब: डॉल्फिन.
WATCH LIVE TV