Gold-Silver Price Today: जानकारी के लिए बता दें, ये सोने की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी से संपर्क करें.
Trending Photos
Gold Silver Price Today: बीते एक महीने में आज सोना अपने सबसे निचले स्तर पर है. जबकि पिछले हफ्ते ही फेड चेयरमैन ने यह संकेत दिए थे कि इन्फ्लेशन पर अंकुश लगाने के लिए कुछ समय तक हाई इंटरेस्ट रेट्स ही जारी रहेंगे. वहीं, भारत में सोने के साथ और चांदी के भाव में भी तेजी से गिरावट आई है.
लगभग 500 रुपये गिरा सोना
बताया जा रहा है कि 0.5% की गिरावट के साथ आज सोना 50,970 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है. अंतरराष्ट्रीय दरों में गिरावट के साथ शुक्रवार को गोल्ड लगभग 500 गिर गया था. वहीं, चांदी के भाव आज गिरकर 54,063 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं.
यूएस मार्केट में भी घटा सोने-चांदी का दाम
इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत अमेरिकी डॉलर के बीच आज सोने के भाव में और गिरावट आई है. सोना 0.3% गिरकर 1,732.17 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है, क्योंकि डॉलर इंडेक्स अपने 20 साल के सबसे उच्च स्तर 109.29 के करीब पहुंच गया है. अन्य कीमती धातुओं में, चांदी 1% गिरकर 18.69 डॉलर प्रति औंस हो गई, जबकि प्लैटिनम 1% गिरकर 855.27 डॉलर पर आ गया है.
डोमेस्टिक गोल्ड पर डीलर्स का डिस्काउंट
पिछले हफ्ते भारत में डीलरों ने डोमेस्टिक गोल्ड प्राइस पर $7 प्रति औंस तक की छूट दी थी. यह पिछले हफ्ते के 4 डॉलर के डिस्काउंट से ज्यादा थी. भारत में सोने की दरों में 15% इम्पोर्ट और 3% GST शामिल हैं.
कैसे जानें सोने की शुद्धता
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं. 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22 कैरेट में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता, और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध कहलाता है.
जानें क्या है 22 और 24 कैरेट में अंतर?
24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना शानदार होता है, लेकिन उसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते. इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट में सोना बेचते हैं.
मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं. कुछ ही देर में SMS के जरिए रेट्स मिल जाएंगे. इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं.
हॉलमार्क का रखें ध्यान
लोग सोने को खरीदते समय उसकी उसकी क्वॉलिटी का ध्यान जरूर रखें. ग्राहक हॉलमार्क का निशान देखकर ही खरीदारी करें. हॉलमार्क सोने की सरकारी गारंटी है, ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है.
हरियाणवी गाने 'देखकर फिटिंग तेरे सूट-सलवार की...' पर लड़की ने मटकाई गजब की कमर, देख घायल हुए लोग