सीएम योगी के निर्देश पर असुरन-मेडिकल कॉलेज सड़क (Asuran-Medical College Road) का मॉडल रोड के रूप में निर्माण हो रहा है, जिसको नवंबर में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
Trending Photos
गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adithyanath) के गृह जनपद गोरखपुर में जल्द मॉडल रोड पर वाहन फर्राटा भर सकेंगे. दरअसल, सीएम योगी के निर्देश पर असुरन-मेडिकल कॉलेज सड़क (Asuran-Medical College Road) का मॉडल रोड के रूप में निर्माण हो रहा है, जिसको नवंबर में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
सड़क की होगी ये खासियतें
सड़क पर रोशनी व हरियाली दोनों का ख्याल रखा जाएगा. इसको लेकर फोर लेन सड़क के बीच और किनारों पर एलईडी लाइट की व्यवस्था की जाएगी. साथ ही डेढ़ से ढाई मीटर तक के डिवाडर में हरियाली को लेकर बड़े पेड़ का भी इंतजाम किया जाएगा. यह जिले की सबसे अच्छी सड़क होगी. बता दें, इस रोड के बनने से जाम से मुक्ति मिल जाएगी. मेडिकल कॉलेज रोड पर जाम के चलते सबसे ज्यादा दिक्क्त मरीजों और बच्चों को होती हैं.
चुनावी समीकरण: सपा-सुभासपा का गठबंधन पूर्वांचल की 146 सीटों पर बिगाड़ सकता है BJP का खेल
2016 में शुरू हुआ था निर्माण कार्य
बता दें, असुरन से परतावल तक 19.4 किमी का निर्माण कार्य गोरखपुर के पीडब्लूडी के पास है. इसका निर्माण अप्रैल 2016 में शुरू हुआ, इसकी लागत 183 करोड़ रुपये स्वीकृत थी. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर असुरन से मेडिकल कालेज तक माडल रोड बनाने का कार्य फरवरी 2020 से शुरू हुआ. जिसके लिए सरकार ने 408 करोड़ रुपये स्वीकृत किए. लेकिन कोरोना और बारिश के चलते इसमें देरी हुई. अब दोबारा इसको तेज किया गया है, जिसे नवंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
WATCH LIVE TV