Gufi Paintal (Shakuni Mama) Died: अभिनेता गुफी पेंटल का सोमवार को 79 वर्ष की उम्र में हार्ट अटैक के चलते मुंबई में निधन हो गया. उन्होंने 1980 में आए बीआर चोपड़ा के फेमस टीवी शो महाभारत में 'शकुनी मामा' के किरदार की भूमिका निभाई थी. उन्होंने भतीजे ने मौत की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, "दुर्भाग्य से, वह अब नहीं रहे. अस्पताल में सुबह करीब 9 बजे उनका निधन हो गया. "


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक उम्र के चलते उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था. वह ब्लड प्रेशन और हार्ट की समस्या से जूझ रहे थे. बीते कुछ दिनों से तबीयत बिगड़ने पर उनको सात से आठ दिन पहले अस्पताल लगा गया था. जहां  उनकी हालात स्थिर बनी हुई थी. बता दें कि उनके परिवार में उनका बेटा (हैरी पेंटल), बहू और एक पोता है. उनका अंतिम संस्कार आज शाम करीब 4 बजे अंधेरी के एक श्मशान घाट में किया जाएगा. 


आज शाम 4 बजे होगा अंतिम संस्कार
जानकारी के मुताबिक उम्र के चलते उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं रहता था. वह ब्लड प्रेशन और हार्ट की समस्या से जूझ रहे थे. बीते कुछ दिनों से तबीयत बिगड़ने पर उनको सात से आठ दिन पहले अस्पताल लगा गया था. जहां  उनकी हालात स्थिर बनी हुई थी. बता दें कि उनके परिवार में उनका बेटा (हैरी पेंटल), बहू और एक पोता है. उनका अंतिम संस्कार आज शाम करीब 4 बजे अंधेरी के एक श्मशान घाट में किया जाएगा. 


गुफी पेंटल का फिल्मी करियर
अभिनेता गुफी पेंटल ने फिल्मों के अलावा कई टीवी शोज में काम किया. वह महाभारत, कानून, कोई है द्वारकाधीश भगवान श्री कृष्ण, राधाकृष्ण, सीआईडी जैसे कई शो में काम कर चुके हैं. उन्होंने साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म रफू चक्कर से पदार्पण किया था. इसके बाद वह दिल्लगी, देश परदेश और सुहाग जैसी फिल्मों में भी किरदार निभाया.  


CM Yogi Birthday Special: काशी में सीएम योगी का मनाया गया स्पेशल बर्थडे, बाबा को बुलडोजर से पहनाई गई माला