Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Films) के सुपरस्टार एक्टर सिंगर गुंजन सिंह (Bhojpuri Singer Gunjan Singh) दिलों काफी चर्चा में हैं. पहाड़ तोड़कर सड़क बनाने वाले माउंटमैन दशरथ मांझी की मिसाल देते हुए गुंजन सिंह का गाना (Gunjan Singh New Song) रिलीज हुआ है. जिसका टाइटल है "प्यार में बनबौ दशरथ मांझी"( Pyaar mein anabau dasharath maanjhee Song).


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके वीडियो में गुंजन सिंह छीनी हथौड़ी से पहाड़ तोड़ते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं. वे अपनी प्रेमिका से कहते हैं. मैं तुम्हारे प्यार में दशरथ मांझी बन गया हूं, तुम मेरी फगुनिया बन जाओ. इस वीडियो सॉन्ग को अपनी खास शैली में गुंजन सिंह ने गाया है. इस वीडियो गाने "प्यार में बनबौ दशरथ मांझी" को रिच लेबल पर पहाड़ और देहात के लोकेशन पर पिक्चराइज किया गया है. गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया.


इस वीडियो सॉन्ग में गुंजन सिंह देहाती लुक में बनियान और धोती पहने हुए नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस महिमा सिंह भी देसी लुक में दिख रही हैं. उनकी रोमांटिक कमेस्ट्री भी काफी मजेदार है. जो देखने और सुनने में बहुत अच्छा लगता है. 



वीडियो सांग प्यार में बनबौ दशरथ मांझी फुल इंटरटेनमेंट करने वाला गाना है. गायक गुंजन सिंह हैं. कलाकार गुंजन सिंह और महिमा सिंह हैं. गीतकार सौरभ सोलंकी, संगीतकार आर्या शर्मा हैं. डीओपी विजय, बंटी हैं. एडीटर और डीआई शुभम बाबू, रोहित सिंह ने किया है. वीडियो निर्देशक आर्यन देव हैं. परिकल्पना राकेश सिंह मारू का है.


बता दें, इन दिनों सावन का महीना शुरु होने से पहले ही एक से बढ़कर एक भोजपुरी जाने रिलीज हो रहे हैं. जिसमें भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव, समर सिंह, शिल्पी राज, रितेश पांडेय सहित कई भोजपुरी स्टारों के सावन स्पेशल गीत रिलीज हुए हैं. जिनको सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है.


WATCH LIVE TV