कौशांबी: गुरु पूर्णिमा पर्व पर गंगा स्नान करने गए दो लोग गंगा में डूब गए हैं. नाविक ने तुरंत दोनों को बचाया और गंगा नदी से बाहर निकाला. लेकिन, मालूम हुआ कि हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें: Pitbull Attack: अपनी ही मालकिन को नोचकर मार डाला, जानिए 41 देशों में क्यों बैन है यह खतरनाक डॉग पिटबुल


नहाते समय गहरे पानी में चले गए दोनों
मामला कोखराज थाना क्षेत्र के शहजादपुर गंगा घाट का है. यहां गुलामीपुर के रहने वाले रामप्रकाश प्रजापति का 10 साल का बेटा सुमित कुमार प्रजापति गांव के ही अनिल कुमार के साथ गुरु पूर्णिमा पर्व गंगा स्नान के लिए पहुंचा था. दोनों गंगा स्नान करते हुए गहरे पानी में चले गए. गहरे पानी में जाने की वजह से दोनों डूबने लगे. नदी में किशोर और युवक को डूबता देख नाविक रमेश कुमार ने गंगा नदी में छलांग लगा दी और दोनों को बचाने की कोशिश की.


नाविक ने दोनों को निकाला बाहर
इस दौरान रमेश ने युवक अनिल को निकालने के बाद बच्चे को खोजना शुरू किया. नाविक रमेश ने सुमित को खोज तो लिया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. सुमित की मौत होने की जानकारी मिलते ही कोखराज पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, बच्चे की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.


यह भी पढ़ें: Kanwar Yatra: सीएम योगी के निर्देश पर शराब और मांस की दुकानों पर बड़ा एक्शन


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के पर्व पर दो लोग गंगा नहाने गए हुए थे. जहां नदी में डूबने से किशोर की मौत हो गई है. वहीं, युवक को बचा लिया गया है. किशोर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है.


13 July History: देखें 13 जुलाई के दिन इतिहास में क्या-क्या प्रमुख घटनाएं हुई