Guru Purnima wishes 2022: भारत में गुरुओं को ईश्वर से भी बड़ा दर्जा  दिया है. शास्त्रों में भी गुरुओं को बहुत महत्व दिया गया है. हमारा भारत वर्ष एक ऐसा देश है जहां गुरुओं की पूजा की जाती है. यहां कि गुरु-शिष्य परंपरा विश्वविख्यात है. हमारे देश में हर साल आषाढ़ माह की पूर्णिमा तिथि को गुरु पूर्णिमा का त्योहार मनाया जाता है. यह विशेष दिन पूरी तरह से गुरु को समर्पित है. साल 2022 यानी कि इस बार यह तिथि 13 जुलाई बुधवार को है. गुरु पूर्णिमा के दिन अपने गुरु से आशीर्वाद प्राप्त किया जाता है. गुरु की महिमा का उल्लेख बड़े-बड़े ऋषि-मुनियों ने किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रामचरित मानस में गुरु कि महिमा का बखान करते हुए कहा भी गया है कि-
गुरु बिन भव निधि तरइ न कोई, 
जौ बिरंचि संकर सम होई.

अर्थात- गुरु के बिना कोई भवसागर नहीं तर सकता, चाहें वह ब्रह्माजी और शंकरजी के समान ही क्यों न हो.


Guru Purnima 2022: ऐसे करें गुरु वंदना, बन रहे विशेष त्रिग्रही संयोग, इन राशि के लोगों को मिलेगी जबदस्त सफलता!


गुरु के मार्गदर्शन के बिना बेहतर भविष्य नहीं बनता 
एक गुरु ही अपने शिष्य को अंधकार से निकालता है और उसे भविष्य के लिए सही रास्ता दिखाता है. एक गुरु के मार्गदर्शन के बिना कोई शिष्य कभी सफलता हासिल नहीं कर सकता. आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मैसेज लेकर आए हैं जिसे आप अपने गुरु को भेज कर उन्हें गुरु पूर्णिमा की बधाई दे सकते हैं.  इस दिन आप भी अपने गुरु को सम्मान देने के लिए उन्हें व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स और शुभकामना संदेश जरूर भेजें. यह उन्हें बहुत अच्छा महसूस कराएगा. 


गुरु पूर्णिमा के लिए शुभकामना संदेश-
1
.जिसके प्रति मन में सम्मान होता है
जिसकी डांट में भी एक अद्भुत ज्ञान होता है
जन्म देता है कई महान शख्सियतों को
वो गुरु तो सबसे महान होता है.


2.अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते,
कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते.


3.संस्कार की सान पर
गुरु धरता है धार
नीर-क्षीर सम शिष्य के
कर आचार-विचार
शुभ गुरु पूर्णिमा.


4.शिल्पी छैनी से करे, सपनों को साकार
अनगढ़ पत्थर से रचे, मनचाहा आकार
माटी रख कर चाक पर, घड़ा घड़े कुम्हार
श्रेष्ठ गुरु मिल जाय तो, शिष्य पाय संस्कार
गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएं.


5.गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य.


6.दिया ज्ञान का भण्डार हमें 
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम जो
किया कृतज्ञ अपार हमें.


7.जीवन की हर मुश्किल में 
समाधान दिखाते हैं आप 
नहीं सूझता जब कुछ
तब याद आते हैं आप 
धन्य हो गया जीवन मेरा 
बन गए मेरे गुरु जो आप


WATCH LIVE TV