International Friendship Day: अपने दोस्तों को कराएं उनकी अहमियत का अहसास, भेजें ये शुभकामना संदेश
Happy International Friendship Day Wishes: इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुरुआत दुनियाभर के देशों के बीच मैत्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए की गई है. इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को स्पेशल मैसेज देकर यह एहसास दिलाएं कि आपकी लाइफ में वो कितनी ज्यादा अहमियत रखते हैं.
International Friendship Day 2022 Wishes: हर साल 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे के रूप में मनाया जाता है. यह दिन दोस्तों के लिए बहुत ही स्पेशल होता है. परिवार के सदस्यों के अलावा जो आपके भरोसेमंद होते हैं, जिनके साथ आप अपना सुख-दुख और हर खुशी शेयर करते हैं, वो दोस्त होते हैं.
दोस्त आपकी लाइफ (Life) का वह हिस्सा है जो हमेशा आपके साथ होता है, जो आपकी खुशी में खुश होता है और हमेशा आपका भला चाहता है. यह हमेशा पॉसिबल नहीं होता कि दोस्त हमेशा आपके साथ रह सके, लेकिन दूरी से रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ता है.
दोस्तों को महसूस कराएं उनकी अहमियत
वहीं, कभी किसी वजह से आपके और दोस्त के बीच अनबन हो भी गई हो तो आप इस फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) पर अपने रूठे हुए दोस्त को मना लीजिए. वहीं, दोस्ती करने के लिए यह जरूरी नहीं है कि वह शख्स आपके आसपास का ही हो. पड़ोसी देश या दूर कहीं सात समंदर पार बैठा व्यक्ति भी आपका दोस्त हो सकता है.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे (International Friendship Day) की शुरुआत दुनियाभर के देशों के बीच मैत्री संबंधों को बढ़ावा देने के लिए की गई है. ऐसे में अगर आपका दोस्त साथ हो या दोस्ती लॉन्ग डिस्टेंस हो तो इस फ्रेंडशिप डे पर उन्हें स्पेशल मैसेज देकर यह एहसास दिलाएं कि आपकी लाइफ में वो कितनी ज्यादा अहमियत रखते हैं.
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे की शुरुआत
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पहली बार 30 जुलाई 1958 को विश्व मैत्री धर्मयुद्ध ने प्रस्तावित किया था. यह एक अंतरराष्ट्रीय नागरिक संगठन है. हालांकि, ऑफिशियली इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे को मनाने की शुरुआत साल 2011 से हुई थी. संयुक्त राष्ट्र ने दोस्ती और उसके महत्व को मजबूत बनाने के उद्देश्य से इस दिन को बढ़ावा दिया.
ये देश दो बार मनाते हैं मित्रता दिवस
वहीं, दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं जो दो बार फ्रेंडशिप डे सेलिब्रेट करते हैं. इंडिया समेत बांग्लादेश, मलेशिया, संयुक्त अरब अमीरात और संयुक्त राज्य अमेरिका जैसे देश हर साल अगस्त के पहले रविवार को दोस्ती दिवस मनाते हैं. हालांकि, अन्य कई देशों में 30 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है.
Constipation Relief: कब्ज की परेशानी से मिलेगी निजात, आज ही आजमाएं ये नैचुरल तरीके, हैं बेहद कारगर
इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें ये शुभकामना संदेश
1.इश्क ओर दोस्ती मेरे दो जहान है
इश्क मेरी रूह, तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क पर तो फिदा कर दूं अपनी पुरी जिंदगी पर दोस्ती पर
मेरा इश्क भी कुर्बान है
2.दोस्त एक जैसे सारे नहीं होते
कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते
तुमसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ
कौन कहता है जमीन पर तारे नहीं होते.
3.शाम के चंद लम्हें हम साथ बिताते हैं
आपके साथ होते हैं तो हम दिल से मुस्कराते हैं
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4.दोस्ती कोई खोज नहीं होती
दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती
अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बेवजह न समझना
क्योंकि पलकें आंखों पर कभी बोझ नहीं होतीं.
5.दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है
और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है.
6.यारों की यारी भी खिचड़ी से कम नहीं
स्वाद भले ही न रहे पर कमबख्त भूख मिटा देती है.
7.बेवजह है तभी तो दोस्ती है
वजह होती तो व्यापार होता.