यूपी के हापुड़ जिले की तीन सीटों पर प्रथम चरण (10 फरवरी) में मतदान हुए थे. जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं. जिनमें हापुड़, धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर शामिल हैं.
Trending Photos
Hapur Chunav Result 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न हो चुके हैं. यूपी में चुनाव सात चरणों में हुए थे. आज यानी गुरुवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हो चुकी है. यूपी के हापुड़ जिले की तीन सीटों पर प्रथम चरण (10 फरवरी) में मतदान हुए थे. जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं. जिनमें हापुड़, धौलाना, गढ़मुक्तेश्वर शामिल हैं.
धौलाना विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Dhaulana Seat Ka Result)
हापुड़ की धौलाना सीट से भाजपा के धर्मेश तोमर, सपा के असलम अली, बसपा प्रत्याशी वासिद प्रधान और कांग्रेस के अरविंद शर्मा चुनावी मैदान पर हैं.
हापुड़ विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Hapur Seat Ka Result)
हापुड़ की हापुड़ सीट से भाजपा के विजय पाल आड़ती, सपा के गजराज सिंह, बसपा प्रत्याशी मनीष कुमार सिंह उर्फ मोनू और कांग्रेस की भावना वाल्मीकि चुनावी मैदान पर हैं.
गढ़मुक्तेश्वर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2022 (Garh Mukteshwar Seat Ka Result)
हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर सीट से भाजपा के हरेंद्र चौधरी तेवतिया, सपा के रविंद्र चौधरी, बसपा प्रत्याशी मदन चौहान और कांग्रेस की आभा चौधरी चुनावी मैदान पर हैं.
WATCH LIVE TV