आशीष द्विवेदी​/हरदोई: हरपालपुर थाना इलाके के एक स्कूल में 9वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ उसी की क्लास में पढ़ने वाले किशोर ने दुष्कर्म किया और वीडियो और ऑडियो बनाया.  इस मामले में पुलिस ने छात्रा की तहरीर पर आरोपी के किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है. पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई की बात कह रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां का है पूरा मामला
जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी ने स्थानीय थाने पर दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 15 दिन पूर्व वह पड़ोसी गांव स्थित स्कूल से पढ़ाई करके घर वापस आ रही थी तभी उसके साथ पढने वाले गांव के ही एक किशोर ने उसको रास्ते में रोक लिया और उसको रोककर ज्वार के खेत में ले गया.


ऑडियो कर दिया वायरल
आरोप है कि वहां ले जाकर उसने उसके साथ दुराचार किया. छात्रा के मुताबिक उसने उसका ऑडियो और वीडियो भी बना लिया. इस घटना की जानकारी उसने डर के कारण घरवालों को भी नहीं दी. पांच दिन पूर्व युवक ने छात्रा का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. जिसके बाद घरवालों को जानकारी होने के बाद छात्रा ने परिजनों के साथ कोतवाली आकर मामले की शिकायत की.


दूरदर्शन पर बच्चों को भाषा-गणित पढ़ाएंगे यूपी के आशुतोष दुबे, सीएम योगी कर चुके हैं सम्मानित


मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही-पुलिस


एएसपी अनिल कुमार यादव ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज लिया गया है और छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा. पूरे मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.


WATCH LIVE TV