Hardoi: साहब! यह कोई प्राइवेट नहीं सरकारी गाड़ी है, होमगार्ड लगा रहे धक्का, जोर लगा के हईशा...
UP News: हरदोई में एसडीएम की गाड़ी में होमगार्डों के धक्का लगाते वीडियो वायरल, समाजवादी पार्टी ने ट्विटर हैंडल के जरिए सरकार पर तंज कसा है...
आशीष द्विवेदी/हरदोई: उत्तर प्रदेश के हरदोई एसडीएम की गाड़ी को होमगार्ड द्वारा धक्का लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो कलेक्ट्रेट परिसर का बताया जा रहा है. एसडीएम की गाड़ी में धक्का परेड को लेकर समाजवादी पार्टी ने ट्विटर हैंडल से शेयर कर सरकार पर तंज किया है. जब मामले की जानकारी की गई, तो पता चला कि एसडीएम की सेवा में तैनात गाड़ी को प्रशासन ने जबरदस्ती पशुपालन विभाग में भेज दिया. वहीं, बहुउद्देशीय कार्यों के लिए भेजी गई गाड़ी का पिछले काफी समय से मेंटेनेंस न होने के कारण गाड़ी बदहाल हो गई है. सपा ने ली मौज
सपा ने अपने ऑफिशल टि्वटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, ''योगी सरकार की धक्कामार व्यवस्था! हरदोई में उपजिलाधिकारी की गाड़ी को धक्का लगा रहे पुलिसकर्मी. यूपी को नंबर 1 बनाने का दावा करने वाली भाजपा सरकार के सिस्टम की खुली पोल. रोज बदतर हो रहे प्रदेश के हालात, शर्म करो सरकार.''
वायरल वीडियो हरदोई कलेक्ट्रेट का
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ये तस्वीरें हरदोई कलेक्ट्रेट की हैं. जहां पर एसडीएम लिखे हुए एक वाहन में कुछ होमगार्ड के जवान धक्का लगाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ये गाड़ी अतिरिक्त मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को जिला प्रशासन ने मुहैया कराई है. पिछले काफी समय से गाड़ी का मेंटेनेंस न होने के कारण यह गाड़ी धक्का परेड हो गई. सरेआम पोल तब खुली जब गाड़ी चालू ही नहीं हो रही थी. तब गाड़ी को स्टार्ट करने के लिए होमगार्ड के जवान, धक्का परेड करते नजर आए. इसको लेकर सपा ने ट्विटर हैंडल से तंज भी किया गया है. जब इस पूरे मामले को लेकर जी मीडिया ने जानकारी की तो, एक दिलचस्प बात भी सामने आई.
ये है पूरा मामला
दरअसल, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को दी गई गाड़ी पशुपालन विभाग के सांडी ब्लाक से दी गई है. पशुपालन विभाग में बहुउद्देशीय परियोजना के लिए कुछ समय पहले पशु चिकित्सा को प्रभावी बनाने के लिए गाड़ियां भेजी गई थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने उन गाड़ियों पर भी कब्जा कर लिया है. ऐसे में काफी समय से पशुपालन विभाग की गाड़ी पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट एसडीएम लिखकर लगाकर सवारी कर रहे हैं. धक्का परेड गाड़ी के चालक जुगराज ने बताया कि गाड़ी का काफी समय से मेंटेनेंस नहीं हुआ है. प्रशासन ने इस पर अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, जिसकी वजह से गाड़ी खराब होने के कारण यह धक्का परेड है.
WATCH LIVE TV