नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी की मुश्किलें बढ़ीं, आश्रम पर सील की कार्रवाई के बाद DM ने दिए जांच के आदेश
विवादास्पद संत आंनद गिरी के आश्रम पर सील की कार्रवाई के बाद अब डीएम ने अधिकारियों को जांच के लिए तीन दिन का समय दिया है. सील क्यों खुला इसकी जांच तीन दिन में पूरी करनी है और रिपोर्ट सीधे एचआरडीए एवं डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय को दी जानी है.
मयंक राय/हरिद्वार: नरेंद्र गिरी के शिष्य आनंद गिरी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं. हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण ने उनके आश्रम को सील करने की कार्रवाई की है. बता दें कि मई में इससे पहले भी आनंद गिरि के आश्रम 13 मई को सील किया गया था, लेकिन उसके बावजूद भी आनंद गिरी उस आश्रम में रहकर निर्माण करा रहे थे .
डीएम ने दिए अधिकारियों को जांच के आदेश
विवादास्पद संत आंनद गिरी के आश्रम पर सील की कार्रवाई के बाद अब डीएम ने अधिकारियों को जांच के लिए तीन दिन का समय दिया है. सील क्यों खुला इसकी जांच तीन दिन में पूरी करनी है और रिपोर्ट सीधे एचआरडीए एवं डीएम हरिद्वार विनय शंकर पांडेय को दी जानी है.
कुशीनगर: गरीबों को मोहरा बनाकर रसूखदारों ने बेच दिया करोड़ों का अनाज, खेला गया बड़ा खेल
मामला सामने आने पर होगी कार्रवाई
हरिद्वार में अखाड़ों की संपत्ति को लेकर पहले भी कई बार सवाल खड़े होते रहे हैं. इन मामलों में हरिद्वार के बड़े प्रॉपर्टी डीलरों का भी नाम आता रहा है. हाल ही में डीएम हरिद्वार का पदभार संभालने वाले डीएम विनय शंकर पांडेय ने कहा कि अभी इस तरह की कम्प्लेन तो नही आई. लेकिन यह तय है कि कोई मामला संज्ञान में आया तो कार्रवाई जरूर होगी.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद गिरफ्तार उनके शिष्य आनंद गिरि के आश्रम को हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण (एचआरडीए) ने बुधवार को दोबारा सील कर दिया. गुरु और शिष्य के विवाद के बाद एचआरडीए ने 13 मई को अवैध निर्माण के आरोप में आश्रम को सील किया गया.
बागपत: मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर अपराधी, डायल 112 के सिपाही पर किया था हमला
WATCH LIVE TV