ललित कुमार उपाध्याय (Lalit Kumar Upadhyay) को यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्ति दे दी है.
Trending Photos
लखनऊ: टीम इंडिया के स्टार हॉकी खिलाड़ी ललित उपाध्याय को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर ललित कुमार उपाध्याय (Lalit Kumar Upadhyay) को यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के पद पर नियुक्ति दे दी है. वाराणसी के ललित उपाध्याय को हालही में खेलों के सर्वोच्च सम्मान अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष मिला पद
अपर मुख्य सचिव अवस्थी ने बताया कि खिलाड़ियों का सम्मान प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. इसी कड़ी में शासन की ओर से आदेश निर्गत कर दिए गए हैं. ललित उपाध्याय के लिए पुलिस विभाग में पुलिस उपाधीक्षक के समकक्ष समूह 'ख' में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर विशेष कार्याधिकारी का अस्थायी रूप से एक निःसंवर्गीय पद सृजित किया गया है.
गौरतलब है कि ललित कुमार उपाध्याय पूरे उत्तर प्रदेश के एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टोक्यो ओलिंपिक 2021 में पदक जीतने में सफल हुए हैं. भारतीय हाकी टीम के फारवर्ड खिलाड़ी घर से दूर रहकर ओलंपिक की तैयारी कर रहे थे और उनका यह संघर्ष रंग लाया. 41 साल के बाद भारतीय हाकी टीम ने ओलंपिक में कांस्य पदक जीता. ललित उपाध्याय काशी के दूसरे हॉकी खिलाड़ी हैं, जिन्हें अर्जुन अवार्ड दिया गया . 41 साल पहले हॉकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद को अर्जुन अवार्ड दिया गया था.
Shadi Ka Video: शादी में दुल्हन ने चश्मा लगाकर ऐसे मटकाई कमर, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
UP Election 2022: BJP को लगा बड़ा झटका, पूर्वांचल के इस कद्दावार नेता ने थामा बसपा का दामन
Emotional Video: मोहम्मद रफी के गाने को बुजुर्ग ने बेहतरीन अंदाज में गाया, आवाज की कायल हुई दुनिया
WATCH LIVE TV