Holika Dahan Niyam: ये लोग भूलकर भी न देखें होलिका दहन, नवविवाहित तो बिल्कुल नहीं, घर-गृहस्थी में आ सकती है बाधा
Holika Dahan 2023: होली का पर्व हर साल फाल्गुन मास की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है... इस दिन लोग रंग-बिरंगे रंगों से खेलते हैं.. इससे पहले होलिका दहन पूजा की परंपरा है, जो इस मास की पूर्णिमा तिथि को संपन्न की जाती है....इसके कुछ नियम भी हैं जो....
Holika Dahan 2023: हर साल फाल्गुन मास की पूर्णिमा को होली का त्योहार मनाया जाता है. इस दिन लोग रंग-बिरगे रंगों से होली खेलते हैं. तो इससे पहले होलिका दहन की पूजा की परंपरा है, जो इस महीने की पूर्णिमा तिथि को संपन्न की जाती है. इस साल होली का त्योहार 8 मार्च को होलिका दहन है और अगले दिन रंगों की होली खेली जाएगी. होलिका दहन के दिन होलिका की पूजा करते समय कुछ बातों का ध्यान रखा जाता है. होली को जलते हुए देखना कुछ लोगों के लिए शुभ नहीं होता है. ऐसा करने से उन्हें हानि हो सकती है. आइए जानते हैं किन लोगों को होलिका का दहन नहीं देखना चाहिए.
नवविवाहिता ने देखें जलती हुई होली
धार्मिक ग्रंथों में कहा जाता है कि होलिका दहन की अग्नि को जलते हुए शरीर का प्रतीक माना जाता है. यानी आप अपने पुराने साल के शरीर को जला रहे हैं. इसलिए नवविवाहित महिलाओं को होली की आग देखना मना होता है. इसे देखना शुभ नहीं माना जाता है, इससे उनके वैवाहिक जीवन में परेशानी ला सकती है.
गर्भवती महिला को भी होलिका दहन देखने की मनाही
गर्भवती महिलाओं को होलिका की परिक्रमा नहीं करनी चाहिए और न ही होली की अग्नि को देखना चाहिए. ऐसा करना गर्भ में पल रहे शिशु के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
शुभ मुहूर्त में करें होलिका की पूजा
होलिका की पूजा शुभ-मुहूर्त में करनी चाहिए. पूजा के दौरान कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए.
होलिका दहन तिथि
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि आरंभ
6 मार्च 2023- दिन-सोमवार, सायं 04:18 मिनट से
फाल्गुन पूर्णिमा तिथि समाप्त
7 मार्च 2023-मंगलवार-शाम 06:10 मिनट तक
उदयातिथि के अनुसार होलिका दहन
7 मार्च को ही मनाया जाएगा.
होलिका दहन 2023 शुभ मुहूर्त
होलिका दहन के लिए 7 मार्च को सायं 06.31 से रात्रि 08.58 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. पंचाग के मुताबिक इस बार होलिका दहन के लिए 02 घंटे 07 मिनट तक का समय मिलेगा.
Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है. सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक पहुंचाई गई हैं. हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है. इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी. ZEE UPUK इसकी जिम्मेदारी नहीं लेगा.