अमित शाह का उत्तराखंड दौरा: जीत का प्लान लेकर अमित शाह ने शुरू किया चुनावी अभियान, ये होंगे कार्यक्रम
अमित शाह देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इसके बाद वे प्रदेश बीजेपी ऑफिस में कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर वहां से हरिद्वार जाएंगे.
देहरादून: उत्तर प्रदेश के साथ उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Elections 2022) भी सिर पर ही हैं. इसी बीच उत्तराखंड में भाजपा के चुनावी अभियान की शुरुआत करने केंद्रीय गृह मंत्री (Home Minister) अमित शाह (Amit Shah) आज देहरादून आ रहे हैं. एक दिवसीय दौरे पर ही आज अमित शाह देहरादून आ रहे हैं. यहां पर वे जनसभा को संबोधित करेंगे और चुनावी अभियान की शुरुआत करेंगे.
आजम खान को बड़ा झटका, अदालत में अपील खारिज होते ही प्रशासन ने छीन ली रामपुर वाली यूनिवर्सिटी की जमीन
हरिद्वार भी जाएंगे अमित शाह
अमित शाह देहरादून के बन्नू स्कूल मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि इसके बाद वे प्रदेश बीजेपी ऑफिस में कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लेंगे और फिर वहां से हरिद्वार जाएंगे.
किसी की मौत के बाद PAN और Aadhaar Card का गलत इस्तेमाल होने से कैसे बचाएं, जानें तरीका
यहां जानें अमित शाह के कार्यक्रम
10.30 बजे: जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचेंगे
11.15 बजे: जीटीसी हेलीपैड पहुंचेंगे
11.30 बजे: कार्यक्रम स्थल बन्नू स्कूल के ग्राउंड पहुंचेंगे. यहां सहकारिता विभाग द्वारा घसियारी योजना समेत कई विभागों की योजनाओ की शुरुआत करेंगे और वहीं पर जनसभा को संबोधित करेंगे.
1.30 बजे: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे.
2.00 से 3.15 बजे: बीजेपी कार्यालय पर कोर कमेटी की बैठक
3.15 बजे: हरिद्वार के लिए निकलेंगे
4.00-5.00 बजे: हरिद्वार के देवसंस्कृति विवि में आयोजित कार्यक्रम
Indian Railways: फेस्टिव सीजन में घर जाना होगा आसान, आज से चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें, देखें लिस्ट
शाम 6.30 बजे दिल्ली रवाना
माना जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद अमित शाह कनखल में हरिहर आश्रम में साधु संतों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद शाम 6.30 बजे जौलीग्रांट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
WATCH LIVE TV