Aaj Ka Rashifal:  वैदिक ज्योतिषशास्त्र में कुल 12 राशियों का वर्णन किया गया है. एक राशि करीब एक महीने चलती है इस प्रकार से एक साल में 12 राशियों का चक्र पूरा होता है. हर राशि का स्वामी ग्रह होता है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल से राशिफल का आकंलन किया जाता है.  आज 8 जून 2022 दिन बुधवार है. ये दिन भगवान गणेश जी को समर्पित होता है. इस दिन विधि- विधान से इनकी पूजा- अर्चना की जाती है. जानें आज का दिन किन राशि वालों को होगा लाभ और किन राशि वालों को रहना होगा सावधान.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भूलकर भी भगवान को न चढ़ाएं खंडित चावल, झेलना पड़ेगा कोप, जानें अक्षत के बिना क्यों अधूरी है पूजा!


मेष: बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने की आवश्यकता है. दिन चढ़ने के साथ आर्थिक रूप से सुधार होगा. आपका गर्मजोशी भरा व्यवहार घर का माहौल खुशनुमा बना देगा. ऐसी प्यारी मुस्कान वाले व्यक्ति के आकर्षण से बहुत कम लोग बच पाते हैं. इस राशि के शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोगों पर कार्यभार बढ़ेगा. रोज की अपेक्षा आज उन्हें कुछ अधिक काम करना होगा. लकड़ी का काम करने वाले कारोबारियों के मुनाफा कमाने के योग हैं. घर से संबंधित सुख-साधनों में वृद्धि होगी. सभी सदस्यों को आनंद की अनुभूति होगी. छोटे बच्चे गिर कर खुद को चोट पहुंचा सकते हैं इसलिए आज बच्चों पर विशेष निगाह रखने की जरूरत है. 


वृष: बुधवार को इस राशि के लोगों को नए कार्य में हुनर दिखाने का मौका मिलेगा. यह हुनर ही उन्हें आगे का मार्ग दिखाएगा. व्यापारी यदि कारोबार को बढ़ाने के लिए लोन लेना चाहते हैं और प्रयासरत हैं तो उन्हें इस संबंध में शुभ समाचार मिलेगा. युवा निराशा को अपना साथी किसी भी कीमत पर न बनाएं, हमेशा उत्साहित रहें और कोशिशें जारी रखें. सेहत ठीक रखनी है तो नॉन-वेज और नशे का सेवन करने वाले इससे तत्काल अपनी दूरी बना लें. विद्यार्थियों को पढ़ाई में किसी तरह की लापरवाही नहीं करनी चाहिए. आपको पैतृक संपत्ति से लाभ मिलने की उम्मीद है. पैतृक संपत्ति के दस्तावेज तो दुरुस्त कर लीजिए.


मिथुन: आज के दिन मिथुन राशि के वो लोग जो किसी विदेशी कंपनी में नौकरी करते हैं, किसी मुद्दे को लेकर परेशान हो सकते हैं.युवाओं को पिता के सानिध्य में रहना होगा. पुराने दोस्तों से वार्तालाप कर मन को हल्का कर पाएंगे. बेकार की चिंता न करें क्योंकि इस प्रकार की चिंता से आपकी सेहत में गिरावट आएगी जो उचित नहीं है. गाय की सेवा करें, उन्हें चारा खिलाएं ताकि आपके जीवन में आ रही बाधाएं कम हो सकें और आपको राहत मिले. कारोबार में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. कारोबारियों को अपने व्यापार पर ध्यान देना चाहिए. 


कर्क: इस राशि के लोगों के मन मुताबिक काम होने में संदेह है. ऐसे में आपको अपने काम की पुनः प्लानिंग बनाने की जरूरत है. कारोबार को बढ़ाने के लिए ग्राहकों को आकर्षित करना होगा, इसके लिए नई तरकीब को अपनाना लाभकारी होगा. घर में सभी फायर सिस्टम को लेकर अलर्ट रहें, चेक करें और यदि उनमें गैस खत्म हो गई हो तो भरवा लें. अग्नि दुर्घटना की आशंका है. इलेक्ट्रॉनिक सामान की खरीददारी में जल्दबाजी दिखाने की जरूरत नहीं है. आज आपका स्वास्थ्य सामान्य ही रहेगा लेकिन यदि किसी बीमारी से ग्रस्त हैं तो दवाई आदि लेने में लापरवाही न करें. 


सिंह: इस राशि के लोगों का ऑफिस का  दिन लगभग सामान्य रहने वाला है. आप काफी समय से उलझन में थे. केमिकल के कारोबारी ध्यान दें, आज उन्हें बिजनेस में घाटे की आशंका है. सोच समझ कर ही सौदे करें. युवाओं को स्नेह और सहकार की भावना को ध्यान में रखते हुए माता-पिता के बताए मार्ग पर चलना होगा. अस्थमा के रोगी दवाइयों का नियमित सेवन करें और डॉक्टर द्वारा बताए गए परहेज का भी पालन करें. ज्यादा खर्चे करने से बचें


कन्या: कन्या राशि के लोगों को कामकाज के मामले में कोई ढिलाई नहीं दिखानी चाहिए, गड़बड़ी पर बॉस नाराज हो सकते हैं. कोई व्यापार शुरू करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए उपयुक्त है. कम निवेश में काम स्टार्ट कर सकते हैं.पेट में दर्द व जलन की आशंका है. खान-पान में संतुलन बनाए रखें और पानी पर्याप्त मात्रा में पिएं. विद्यार्थी वर्ग को याद करने वाला पाठ दोहराते रहना चाहिए, न दोहराने से याद पाठ भी भूल जाते हैं.  युवाओं को अच्छे और मनचाहे कॉलेज में एडमिशन मिल सकता है. जीवनसाथी के स्वास्थ्य में गिरावट की आशंका है.


तुला: आज के दिन तुला राशि के लोग वाहन सावधानी से चलाएं. इस राशि के लोगों को कुछ बातों को लेकर बॉस की नाराजगी का सामना करना पड़ेगा, अपने काम को जिम्मेदारी से करें. ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर अनबन की आशंका है. देवी के दर्शन कर उनको भोग लगाएं और खुद भी ग्रहण करने के साथ अन्य लोगों में भी वितरित करें. 


वृश्चिक: इस राशि के मीडिया से जुड़े लोगों के लिए समय अच्छा है, कठोर मेहनत करें तो सफलता मिलना तय है. व्यापार में सोचा गया मुनाफा मिलने की उम्मीद कम है किंतु इससे निराश होने की जरूरत कतई नहीं है. युवाओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी पूरी तरह से करनी चाहिए, इंटरव्यू के लिए भी अच्छी तरह से तैयारी कर लें. घर के मुखिया को परिवार के भविष्य को लेकर चिंता सता सकती है. चिंता के बजाय अच्छी प्लानिंग पर जोर दें. रीढ़ की हड्डी में दर्द को लेकर परेशान रह सकते हैं.


धनु: आज के दिन की स्थिति अच्‍छी कही जाएगी.  व्‍यापार में लाभ होगा. कोर्ट-कचहरी में विजय के संकेत हैं. पैतृक सम्‍पत्ति की स्थिति अच्‍छी है. धनु राशि के लोगों पर कार्य को लेकर बोझ बढ़ेगा. निःसंदेह इस बढ़े हुए कार्य को करने से आपको लाभ भी होगा. बड़े व्यापारी हैं और कारोबार भी अच्छा चल रहा है किंतु ख्याति पाना चाहते हैं तो धन खर्च करना पड़ेगा. पारिवारिक मनमुटाव हो सकता है. सेहत का ध्यान रखें.आपकी लगन और मेहनत पर लोगों की नजर पड़ेगी और आज इससे आपको कुछ आर्थिक लाभ मिल सकता है. आज के दिन चोट लग सकती है. किसी परेशानी में पड़ सकते हैं. थोड़ा बचकर पार करें.  प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है. व्‍यापार भी अच्‍छा है, गणेश जी की अराधना करें.


मकर: इस राशि के सॉफ्टवेयर कंपनी में जॉब करने वालों के लिए आज का दिन अच्छा है, मन लगाकर काम करें. होटल-रेस्टोरेंट कारोबारियों के लिए आज का दिन उपयुक्त है. युवा वर्ग अच्छे मौके की तलाश में रहेंगे. कोशिश जारी रखिए, कामयाबी मिलेगी. सामाजिक रूप से आपका सम्मान बढ़ेगा. जरूरतमंद लोगों की यथायोग्य मदद करते रहें. 


कुंभ: कुंभ राशि के लोगों को ऑफिस में सबका सहयोग प्राप्त होगा, इससे वह आनंदित भी होंगे. रियल एस्टेट से जुड़े लोगों में कुछ तनाव देखने को मिलेगा. हो सकता है किसी प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की अड़चन आ जाए. युवाओं को अपने तीखे व्यवहार में परिवर्तन करना होगा क्योंकि यह तीखा व्यवहार उन्हें दूसरों से दूर कर देगा. परिवार में यदि कोई बात आपको परेशान कर रही है तो उसे अपनों से शेयर करें. घर से बाहर निकलते समय सिर को अच्छी तरह से ढक कर ही निकलें अन्यथा तेज धूप में बीमार पड़ सकते हैं. किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन बन सकता है, इससे आत्मिक संतुष्टि मिलेगी और ऊर्जा भी प्राप्त होगी.


मीन: आज मीन राशि के लोगों को जीवनसाथी का सानिध्‍य मिलेगा.  रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे. सुखद, आनंददायक समय है. रंगीन समय है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है. आज के दिन हरी वस्‍तु का दान करें. इस राशि के फैशन से जुड़े लोगों को अच्छा मौका मिलेगा. उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्राप्त हो सकता है. कारोबार को बढ़ाने के लिए बनाया गया प्रोजेक्ट फेल भी हो सकता है, निराश न हों और फिर से कोई प्रोजेक्ट तैयार करें. किसी घरेलू समस्या से भी निजात मिलेगी.


Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE UPUK इसकी पुष्टि नहीं करता है.


घर के इस कोने में रखी कछुए की मूर्ति बना सकती है मालामाल, बस जरूर रखें दिशा का ध्यान


Aaj Ka Rashifal: धनु जातक करें हनुमान चालीसा का पाठ, जानें किन राशियों के लिए मंगलकारी रहेगा आज का दिन, पढ़ें राशिफल


WATCH LIVE TV