How To Check Pan Aadhaar Link Status: पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करने की आखिरी तारीख नजदीक है. अगर आपने भी अब तक ये जरूरी काम नहीं कराया है तो फौरन करा लें. क्योंकि पैन-आधार लिंक की लास्ट डेट 30 जून है. इसे आप 1 हजार रुपये का जुर्माना अदा कर पूरा कर सकते हैं. वरना आपके पैन कार्ड को निष्क्रिय किया जा सकता है. वहीं, अगर आपको यह चेक करना है कि इस प्रक्रिया को आपने पूरा किया है या नहीं तो इसे भी आप बेहद आसानी से चेक कर सकते हैं. नीचे पूरी प्रोसेस विस्तार से बताई गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपका पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक है या नहीं, इस स्टेटस को आप आयकर विभाग के ई-फाइलिंग पोर्टल https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/hi पर जाकर ऑनलाइन चेक कर सकते हैं. नीचे इसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस बताई गई है. 


- सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/ पर जाएं.
- इसके बाद आपको क्विक लिंक के ऑप्शन पर जाकर ‘Link Aadhaar Status’ को सेलेक्ट करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहां अपना पैन नंबर और 12 अंकों का आधार नंबर एंटर करें. इसके बाद View Link Aadhaar Status पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपको पैन-आधार लिंक का स्टेटस पता चल जाएगा. 


SMS के जरिए
ऑफलाइन स्टेटस चेक करने के लिए फोन नंबर से 567678 या 56161 नंबर पर UIDPAN < 12 अंक का आधार नंबर> < 10 अंक का पैन नंबर> लिखकर भेज दें. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज आ जाएगा.