Viral Jokes in Hindi: हंसना सेहत (Health) के लिए बहुत लाभदायक होता है. आजकल के बिजी शेड्यूल और काम की टेंशन में अक्सर लोग खुलकर हंसना भूल जाते हैं. एक्सपर्ट्स की मानें तो हंसना मानसिक या शारीरिक बीमारी को ठीक करने में मददगार होता है. ऐसे में हम अपने पाठकों को हंसाने-गुदगुदाने का मौका नहीं छोड़ना चाहते. हम चाहते हैं कि आप सब खुलकर हंसे ताकि आपका दिन अच्छा गुजरे. इसलिए हम आपके लिए मजेदार वायरल जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप ठहाके मार कर हंसने लगेंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

तो हंसने के लिए तैयार हो जाइये....


1. संता की शादी एक नर्स से हो गई...
दोस्त - और बता, नई-नई शादी हुई है कैसा चल रहा है...?
लड़का - पूछ मत यार, जब तक सिस्टर न कहो बोलती ही नहीं...!


2. पत्नी- अजी उठ जाओ, मैं चाय बना रही हूं...
पति- तो मैं कौन सा पतीले में सो रहा हूं, बना लो...


3. डॉक्टर मरीज से - अगर तुम मेरी दवा से ठीक हो गए तो मुझे क्या इनाम दोगे. 
मरीज - साहब मैं तो बहुत गरीब आदमी हूं, कब्र खोदता हूं. मैं आपकी फ्री में खोद दूंगा. 


4. ज्योतिषी टीटू का हाथ देखकर- बेटा तुम बहुत पढ़ोगे. 
टीटू- पढ़ तो मैं 4 साल से रहा हूं, ये बताइये कि पास कब होऊंगा.


5. संता पहली बार एयरप्लेन में गया
जैसे ही एयरप्लेन उड़ने को हुआ एक एयरहोस्टेस आई...
एयरहोस्टेस - कृपया सभी लोग अपनी-अपनी बेल्ट बांध लें. 
संता - लेकिन मैडम मैं तो पजामा पहन के आया हूं. अब मैं क्या करूं?


दोस्तों को भी भेजें ये मजेदार चुटकुले...
आप चाहें तो अपने दोस्तों को को भी ये चुटकुले भेज सकते हैं. इससे आपके साथ-साथ आपके दोस्तों का भी दिन खुशनुमा बना रहेगा. उन्हें भी खुलकर हंसने का एक मौका मिल जाएगा. 


डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.


WATCH LIVE TV