कोरोना की चौथी लहर को लेकर IIT प्रोफेसर ने किया दावा, बताया क्यों बढ़ रहे हैं मामले
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1156523

कोरोना की चौथी लहर को लेकर IIT प्रोफेसर ने किया दावा, बताया क्यों बढ़ रहे हैं मामले

आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने चौथी लहर को लेकर एक दावा किया है. उनका कहना है कि अगर चौथी लहर की आशंका बहुत कम है. अगर चौथी लहर आई भी, तो यह घातक नहीं होगी. 

फाइल फोटो.

श्याम जी तिवारी/कानपुर: कोविड के मामले बढ़ने के साथ ही कोरोना की चौथी वेव आने की आशंका बढ़ गई है. ऐसे में लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं. वहीं, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने चौथी लहर को लेकर एक दावा किया है. उनका कहना है कि अगर चौथी लहर आई भी, तो यह घातक नहीं होगी. 

इसलिए बढ़ रहा है कोविड 
प्रोफेसर के मुताबिक, हाल ही में कोरोना के प्रतिबंध हटाए गए हैं. जिसके चलते मामलों का बढ़ना एक सामान्य प्रक्रिया है. बच्चे भी स्कूल जा रहे हैं. यही वजह है कि थोड़ा बहुत संक्रमण बढ़ा है. प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने कहा कि आने वाले एक-दो सप्ताह बाद संक्रमण की दर कम हो जाएगी. 

चौथी वेव आने की आशंका बहुत कम 
कोरोना संक्रमण के बारे में गणितीय मॉडल के आधार पर अभी तक सटीक आकलन करने वाले प्रोफेसर मणीन्द्र अग्रवाल ने का कहना है यह की चौथी वेव आने की आशंका बहुत कम है. अगर यह आती भी है, तो घातक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि देश में 90 फ़ीसदी से अधिक लोगों में कोरोना के प्रति इम्यूनिटी विकसित हो चुकी है. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाके में मास्क लगाकर जाएं. 

यूपी कोविड अपेडट
प्रदेश में वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 695 है. बीते 24 घंटों में 83 हजार 864 कोरोना टेस्ट किए गए, जिसमें 115 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. इसी अवधि में 29 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए. 

WATCH LIVE TV

Trending news