IND vs AUS WTC Final live straming: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 जून को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबले के लिए तैयार हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच केनिंगटन ओवल में खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस इस हाईवोल्टेज मैच का बेसब्री से इंतजार कर हैं. जानिए इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मैच से जुड़ी डिटेल 
तारीख - 7 से 11 जून 
समय - भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से. 
जगह - लंदन का केनिंगटन ओवल मैदान
प्राइज मनी - विजेता को - लगभग 13 करोड़, उपविजेता - 6.5 करोड़ 


टीवी और मोबाइल पर कहां देख पाएंगे फाइनल?
भारत में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के प्रसारण के अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्यूटीसी फाइनल स्टार स्पोर्ट्स के सात चैनलों पर उपलब्ध होगा. मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की बात करें तो भारत में Disney+ Hotstar OTT ऐप पर फाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. 


इसके अलावा हॉटस्टार पर संयुक्त राज्य अमेरिका, कनाडा और सिंगापुर में भी फाइनल देखा जा सकता है. प्रसारण ईएसपीएन पर देख सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट फैंस डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 की लाइव स्ट्रीमिंग Kayo Sports पर देख सकते हैं. इंग्लैंड और आयरलैंड के प्रशंसकों के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की लाइव स्ट्रीमिंग स्काईगो ऐप पर उपलब्ध होगी. 


ऑस्ट्रेलिया का स्क्वाड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स केरी, कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, माइकल नेसेर, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, डेविड वार्नर.


भारतीय टीम का स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन.


स्टैंडबाय खिलाड़ी: ऋतुराज गायकवाड़, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.