Indian Railway: अगर आप भारतीय रेल (Indian Railway) से सफर करने का सोच रहे तो एक बार रेलवे का टाइम टेबल जरूर चेक कर लें.  रेलवे ने 1 जुलाई (1st July) से समय सारिणी में कई बदलाव किए हैं. हर बार की तरह कुछ नई ट्रेनों को भी टाइमटेबल (Time table)  में जगह दी गई है. हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं है कि ट्रेनों को कब से चलाया जाएगा. इस बार ट्रेनों के टाइमटेबल में यात्रियों को राहत देने के साथ रेलवे ने कम रेस्पॉन्स वाली ट्रेनों में भी बदलाव किए हैं. रेलवे ने अपने यात्रियों के सफर को आसान करने के लिए कई बड़े बदलाव किए हैं.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उत्तर रेलवे ने चलाईं दो नई तेज ट्रेनें
इनमें 22425/26 नई दिल्ली-चंडीगढ़ तेजस एक्सप्रेस
12585/86 नई दिल्ली-लखनऊ तेजस एक्सप्रेस शामिल हैं


चार ट्रेनों को मिला विस्तार
इनमें 12205/06 देहरादून-नई दिल्ली नंदा देवी एक्सप्रेस को कोटा जंक्शन तक
12037/38 नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी को लोहिया खास स्टेशन तक विस्तार दिया गया है.


ट्रेनों के फेरे किए ज्यादा और कम, संख्या में बदलाव
2275/76 अहमदाबाद-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस अब तीन की जगह 4 दिन चलेगी.
12037/38 नई दिल्ली लुधियाना शताब्दी (जिसे अब इंटरसिटी कर दिया गया है) अब हफ्ते में 5 की जगह 2 दिन चलेगी
10 ट्रेनों की संख्या में बदलाव हुए हैं.


यह है नया समय 
ट्रेन 12004 नई दिल्ली-लखनऊ जंक्शन शताब्दी एक्सप्रेस दोपहर 12:40 बजे की जगह 12:45 बजे लखनऊ जंक्शन पहुंचेगी.
ट्रेन 22453 लखनऊ जंक्शन-मेरठ सिटी राज्यरानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन से दोपहर 2:40 बजे की जगह 2:25 बजे प्रस्थान करेगी.
ट्रेन नंबर 22454 मेरठ सिटी-लखनऊ जंक्शन राज्यरानी एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन दोपहर 1:10 बजे की जगह 3:05 बजे पहुंचेगी
15044 काठगोदाम-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस शाम 6:45 बजे की जगह शाम 7:25 बजे लखनऊ, लखनऊ जंक्शन आएगी.


आज की ताजा खबर: यूपी-उत्तराखंड की इन बड़ी खबरों पर बनी रहेगी नजर, एक क्लिक पर पढ़ें 30 जून के बड़े समाचार


रखा गया यात्रियों की सुविधा का ख्याल


नए टाइमटेबल में रेलवे यात्रियों (Passengers) की सुविधा का भी ख्याल रखा गया है. सुरक्षित और आरामदायक सफर के लिए 2019-20 में 13 ट्रेनों के 17 पारंपरिक रैक को एलएचबी से बदला जाएगा.


दो शताब्दी बनीं इंटरसिटी
नई दिल्ली से चलने वाली दो शताब्दी ट्रेनों को इंटरसिटी में बदला गया है. 
1- 12043/44 नई दिल्ली-मोगा शताब्दी 
2- 12037/38 नई दिल्ली-लुधियाना शताब्दी है


शताब्दी ट्रेनों के इंटरसिटी में बदलने से पैसेंजरों को फायदा मिलेगा. इन ट्रेनों में यात्री कम खर्च में सफर का आनंद ले पाएंगे. इतनी ही नहीं ट्रेनों में स्लीपर क्लास और जनरल कोच की सुविधा भी मिलने लगेगी.


87 ट्रेनों की बढ़ाई गई रफ्तार 
रेलवे ने अब 87 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ा दी है. रफ्तार बढ़ाए जाने के चलते इन ट्रेनों का सफर 5 से 10  मिनट से लेकर 3 घंटे तक कम हो गया है. ये भी यात्रियों के लिए अच्छी खबर है.


Weather Update: पहाड़ों पर जाने से पहले ले लें मौसम की जानकारी, उत्तराखंड समेत यूपी के पूर्वांचल में भारी बारिश का रेड-ऑरेंज अलर्ट


Aaj Ka Rashifal: इन चार राशियों पर बरसेगी विष्णु जी की कृपा, नया काम शुरू करें ये दो जातक, पढ़ें आज का भविष्यफल


WATCH LIVE TV