International Yoga Day 2022: पूरे देश में योग दिवस की धूम, PM मोदी ने मैसूर में तो योगी ने राजभवन में लगाए आसन
International Yoga Day 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल हुए. आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी के सभी 75 जिलों में 5 करोड़ से अधिक लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विश्व को संदेश दे रहे हैं
International Yoga Day 2022: आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. योग दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कल PM मोदी कर्नाटक पहुंचे. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मैसूर पैलेस मैदान में सामूहिक योग प्रदर्शन में शामिल हुए. आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यूपी के सभी 75 जिलों में 5 करोड़ से अधिक लोग योग कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विश्व को संदेश दे रहे हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि- हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है. हमें योग को जानना भी है, जीना भी है, अपनाना भी है, पनपाना भी है. जब हम योग को जीने लगेंगे तब योग दिवस हमारे लिए योग करने का नहीं बल्कि अपने स्वास्थ्य, सुख, और शांति का जश्न मनाने का माध्यम बन जाएगा. उन्होंने कहा कि भारत में हम इस बार योग दिवस ऐसे समय पर मना रहे हैं, जब देश आजादी के 75वें वर्ष का पर्व मना रहा है, अमृत महोत्सव मना रहा है. योग दिवस की ये व्यापकता, ये स्वीकार्यता भारत की उस अमृत भावना की स्वीकार्यता है जिसने भारत के स्वतंत्रता संग्राम को ऊर्जा दी थी.
सीएम योगी ने राजभवन में किया योग
8वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में योगाभ्यास कार्यक्रम में भाग लिया. सीएम योगी ने 08वें 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस'पर सभी प्रदेश वासियों एवं साधकों को हार्दिक बधाई दी है. इस मौके पर सीएम योगी ने कहा -तन और मन की आरोग्यता सुनिश्चित करने व आध्यात्मिक चेतना की जागृति का माध्यम 'योग' आज 'विश्व निधि' बन चुका है. आइए, सभी लोग 'योग करें, निरोग रहें!'
राजभवन में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम सब प्रधानमंत्री के ऋणी हैं, जिन्होंने भारत की ऋषि परम्परा को न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में पहुंचाया. आज 200 देशों मे योग मनाया जा रहा है. भारत को अपनी विरासत पर गर्व करना चाहिए.
सीएम धामी ने किया परमार्थ निकेतन में योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन में योगाभ्यास कार्यक्रम में हिस्सा लिया.अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने योग करने से पहले द्वीप प्रज्वलित कर योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया.
नड्डा ने नोएडा में किया योग
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने नोएडा सेक्टर 26 में योग कार्यक्रम में भाग लिया. वहीं 'अंतराराष्ट्रीय योग दिवस' के अवसर पर वाराणसी के गंगा घाट पर लोगों ने योग किया.लोग काफी बड़ी संख्या में गंगा घाट पर पहुंचे.
योग दिवस पर विभिन्न आयोजन
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जनपद के पीएसी के परेड ग्राउंड पर समूहिक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर खाद एवं खाद्य प्रसंस्करण के प्रमुख सचिव विश्व राजेश कुमार सिंह मौजूद रहे. इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी उज्जवल कुमार देवीपाटन मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल सहित जनपद के सैकड़ों लोग जिनमें स्कूलों के छात्र-छात्राएं भी मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के संबोधन एलईडी पर लोगों को लाइव दिखाए गए. लोगों को योग के फायदे बताए गए और इस योग को अपने जीवन में शामिल करने के लिए लोगों से अनुरोध किया गया.
भोजपुरी स्टार रवि किशन ने किया योग
अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हजारों की संख्या लोगों ने योग किया-पुरुष महिलाओं के साथ बच्चों ने लिया बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.गोरखपुर सांसद रवि किशन ने महंत दिग्विजय नाथ पार्क तारामंडल में योग किया.
योग दिवस पर बोले केशव प्रसाद मौर्य
डिप्टी सीम केशव मौर्य ने कहा कि योगा सिर्फ़ आज के दिन ही नहीं रोज़ करें और इसको अपने जीवन का हिस्सा बनाएं.
बड़ी संख्या में शामिल होने पहुंचे लोग
संभल में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में बड़ी संख्या में लोगों ने योगा किया. यूपी सरकार में राजस्व विभाग के राज्य मंत्री अनूप बाल्मिकी भी योगा कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे. संभल में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को लेकर लोगो में काफी उत्साह दिखाई दिया. बड़ी संख्या में लोग आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग करने के लिए चंदोसी की संजीवनी बाटिका में पहुंचे.
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने किया योगाभ्यास
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने योगाभ्यास किया. विश्व अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के दिन आज जहां सभी देशों में योग दिवस के रूप में मनाया जा रहा है और लोग आज सुबह से जगह जगह योग कर रहे हैं तो वहीं आज महराजगंज के भारत नेपाल की सीमा पर तैनात एस एस बी की 66''st बटालियन के एस एस बी के जवानों ने भी योग किया आज सुबह से ही जवान कंपनी के हेडक्वार्टर पर इकट्ठा हो कर योग का अभ्यास किया. जवानों के साथ साथ अधिकारियों ने भी प्राणायाम , सूर्य नमस्कार, कपाल भारती जैसे योग अभ्यास किया. वहीं एसएसबी के प्रभारी कमांडेंट का मानना है कि योग से जवानों के मानसिक संतुलन और कार्यशैली की क्षमता में वृद्धि होगी. साथ ही साथ योगा करने से शरीर भी स्वास्थ रहेगा.
8वे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योगमय हुआ जालौन
यूपी सरकार में राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग रामकेश निषाद योग दिवस के कार्यक्रम में शामिल हुए. मानवता और लंबे जीवन के लिए योग को नियमित दिनचर्या मे शामिल करने की अपील की गई. स्कूली बच्चों समेत सैकड़ों समाजसेवियों और आम नागरिको ने कार्यक्रम में शिरकत की. एक दिन पहले डीएम चांदनी सिंघने ने रन फ़ॉर योगा रैली निकाली थी. उरई के इंद्रा स्टेडियम ग्राउंड में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था.
सुहाग नगरी में योग
आज विश्व योग दिवस को लेकर सुहागनगरी उत्साहित दिखी. सूर्योदय से पहले ही लोग योग करने के लिए घरों से निकल आएं. प्रशासन की ओर से सबसे बड़ा कार्यक्रम पुलिस लाइंस के मैदान में सुबह छह बजे से हुआ. वहीं दूसरा प्रमुख कार्यक्रम नगर निगम द्वारा अटल पार्क में आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में महिला व पुरुषों ने योग में हिस्सा लिया.
हिजाब वाली महिलाओं ने भी किया योग
अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर रायबरेली में भी सैकड़ों लोगों ने योग किया. यहां स्पोर्ट्स स्टेडियम में जुटे सैकड़ों लोगों ने एक साथ योग किया. इस मौके पर यहां योग कर रहे प्रतिभागियों ने योग को पूरे दुनियां में भारत के गौरव को स्थापित करने वाला बताया है. वहीं योग दिवस पर यहां मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे प्रमुख सचिव जीतेन्द्र कुमार ने यहां के उत्साह की जमकर सराहना की. इस दौरान हिजाब में योगा करने पहुंची महिलाओं ने भी योग को स्वास्थ्य के लिए अति उत्तम बताया.
अमरोहा में मुस्लिम महिलाओं ने किया योग
अमरोहा में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर मिनी स्टेडियम में योग में शामिल होने आए मुस्लिम महिलाओं ने योग का विरोध करने वाले मौलानाओं का विरोध किया.महिलाओं ने कहा योग करना सबका अधिकार है.
यूपी के अमरोहा नगर के मिनी स्टेडियम में आज अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री संदीप सिंह की मौजूदगी में योग किया है. डीएम एसपी और तमाम राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों के साथ-साथ आमजन और शिक्षकों ने एक साथ योग किया.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर चित्रकूट में 80 स्थानों में किया गया योग यूपी सरकार के राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने भी योग किया. चित्रकूट जिले में आज आठवां अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जहां जिले भर में 80 स्थानों में योग किया गया. चित्रकूट इंटर कालेज के प्रांगण में यूपी सरकार के पी डब्लूडी राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने भी योग किया जहां पूर्व राज्यमंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा और चितकूट के जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ला,पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा और मुख्य विकास अधिकारी अमित असेरी मौजूद रहे.
यूपी सरकार के राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने कहा कि 2014 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की कमान संभाला उसके बाद योग जो भारत की प्राचीनतम विधाओं में से एक है उसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर में पहचान दिलाने का काम किया था. आज हम आठवां अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस मना रहे हैं. लोग योग को शरीर स्वस्थ रखने का माध्यम मानते थे लेकिन जिस तरह से हमारे पुराणों और वेदों में योग का वर्णन किया गया है उससे प्रतीत होता है कि अपने को स्वस्थ रखने का तो यह एक साधन है ही. लेकिन इससे शरीर के साथ साथ मन और मष्तिष्क भी स्वस्थ रहता है जिससे स्वस्थ्य विचार भी आते हैं.
योग दिवस पर चित्रकूट की बेटी अनन्या ने स्पेशल तौर योग का प्रदर्शन किया जिसमें उन्होंने योग की कई विधाओं को दिखाया और योग से शरीर को कितना लचीला बनाया जा सकता है ये देखकर सभी दंग रह गए. चित्रकूट इंटर कालेज में जिला प्रशासन के अलावा नगर क्षेत्र के लोग भी योग दिवस पर सम्मलित हुए और योगाभ्यास किया है. उसके बाद योग दिवस पर कुछ योगियों को राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया.
साध्वी निरंजन ज्योति ने योग दिवस पर कही ये बात
केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमारे देश की धरोहर योगा को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाई है. हम सभी को इसका सम्मान करना चाहिए रोज़ योगा करें और निरोगी रहें.
2015 से हर साल अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.इंटरनेशनल योग दिवस मनाने की पहल भारत की ओर से की गई थी. सबसे पहले साल 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की शुरुआत की थी. संयुक्त राष्ट्र संघ की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा, जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को हर साल 21 जून के दिन अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाए जाने की घोषणा कर दी गई.
WATCH LIVE TV