IPL 2023 UP Uttarakhand Players: आईपीएल 2023 के 16वें सीजन के लिए 23 दिसंबर को खिलाड़ियों की नीलामी हो चुकी है. जिसमें कुल 80 खिलाड़ियों को टीम ने खरीदा है, जिन पर टीमों ने खूब पैसा खर्च किया. सैम करन पर आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगी है, पंजाब किंग्स ने उनको 18.5 करोड़ में खरीदा है,वहीं उत्तराखंड के दो खिलाड़ियों का आईपीएल 2023 में चयन हुआ है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IPL 20223 में इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
उत्तराखंड के जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है, उनमें राजन कुमार, आकाश मधवाल का नाम शामिल है. राजन कुमार को रॉयल चैलेंजर बंगलुरू (RCB) ने 70 लाख रुपये मे खरीदा है. जबकि उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के स्वनिल सिंह  को 20 लाख रुपये में लखनऊ सुपर जाइंट (LSG) की टीम ने खरीदा है. इसके अलावा रणजी प्लेयर आकाश मधवाल एक बार फिर मुंबई इंडियस (MI) टीम में शामिल किए गए हैं. 


IPL 2023: 11 नहीं अब टीम में होंगे 15 खिलाड़ी, आईपीएल 2023 में आएगा 'इम्पैक्ट प्लेयर रूल', जानिए इसके बारे में सब कुछ


यूपी के शिवम मावी और उपेद्र यादव पर लगी बोली
उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार युवा तेज गेंदबाज शिवम मावी को खरीदने के लिए टीम बोली लगाती नजर आईं, उनको गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 करोड़ में खरीदा है. मावी अपनी रफ्तार के साथ स्विंग के लिए जाने जाते हैं, इसके अलावा उनके तरकश में बाउंसर, यार्कर जैसे तीर शामिल हैं, जिनके आगे बल्लेबाज खौफ खाते नजर आते हैं. इसके अलावा कानपुर के रणजी खिलाड़ी ऑफ स्पिनर उपेंद्र सिंह यादव को 25 लाख रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा गया है. 


IPL Auction 2023 Players List: सैम करन को खरीदने के लिए मची होड़, देखें किस खिलाड़ी को किसने खरीदा


80 खिलाड़ियों पर लगी बोली, सैम करने ने बनाया रिकॉर्ड
मिनी ऑक्शन में कुल 80 खिलाड़ियों पर टीमों ने बोली लगाई है. जिनमें सबसे ज्यादा सैम करन को 18.5 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने खरीदा, इसके अलावा दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन रहे, जिनको 17.5 करोड़ में मुंबई ने अपनी टीम में शामिल किया. इसके अलावा निकलोस पूरन पर भी पैसों की बारिश हुई है, जिनको 16 करोड़ की मोटी रकम पर लखनऊ सुपर जाइंट ने खरीदा है. 


WATCH: सुख-समृद्धि का होगा घर में वास, नए साल से पहले बाथरूम से हटा दें यह सामान