नई दिल्लीः आजकल ज्यादातर लोग ट्रेन टिकट ऑनलाइन ही बुक करना पंसद करते है. इससे समय की बचत होने के साथ ही लंबी लाइनों में लगने की जरूरत नहीं पड़ती है. अगर आप भी ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग करते हैं तो यह आपके बेहद काम की खबर है. दरअसल, रेलवे टिकट बुकिंग के नियम में कुछ बदलाव किया गया है. नए नियम के तहत आईआरसीटीसी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक करने से पहले आपको अपने ईमेल और मोबाइल नंबर का वेरिफिकेशन कराना होगा. वेरिफिकेशन कराने के बाद ही आप टिकट बुक कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UP Police Recruitment 2022: UP Police में 900 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती, जानें पूरी डिटेल


आईआरसीटीसी अधिकारियों के मुताबिक, कोरोना महामारी के दौरान पहली और दूसरी लहर या उससे पहले से जो अकाउंट पोर्टल पर एक्टिव नहीं थे, उसे सुनिश्चित करने के लिए वेरिफिकेशन की यह प्रॉसेस शुरू की गई है.


जानें किन लोगों के लिए हैं ये नया नियम
आईआरसीटीसी के इस नए नियम के अंतर्गत, जिन लोगों ने कोरोना महामारी के बाद लंबे वक्त से ट्रेन टिकट बुक नहीं किया कराया हैं. ऐसे यात्रियों को आईआरसीटीसी से टिकट बुक कराने से पहले अपना ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई करना जरूरी है. साथ ही उन लेगों को इन प्रक्रिया से नहीं गुजरना होगा जो नियमित रूप से टिकट बुक कराते रहे हैं. 


प्रयागराज: फिल्मी स्टाइल में हत्या के आरोपी को छुड़ाने की कोशिश, आरोपी व हमलावर पकड़ा गया


ऐसे करें वेरिफिकेशन
सबसे पहले IRCTC के पोर्टल पर लॉगइन करें. 
इसके बाद वेरिफिकेशन की विंडो खुल जाएगी.
यहां पहले से रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
यहां बाईं ओर एडिटिंग और दाईं ओर वेरिफिकेशन का विकल्प दिखाई देगा.
वेरिफिकेशन ऑप्शन को सेलेक्ट पर आपके नंबर पर एक OTP आएगा.
OTP दर्ज करने के बाद आपका मोबाइल नंबर वेरिफाई हो जाएगा.
आपको यही प्रक्रिया ईमेल वेरिफिकेशन के लिए भी करनी होगी. 
यह ईमेल पर प्राप्त OTP के माध्यम से वेरिफाई होता है.


छोटे बच्चे को तेजी से गोल गोल रोटियां बनाते देख रह जाएंगे हैरान, देखें बेहतरीन वीडियो


क्या है आईआरसीटीसी पोर्टल? 
बता दें कि आईआरसीटीसी पोर्टल पर टिकट बुक करने के लिए पहले अपना एक आईडी पासवर्ड बनाना होता है. इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करना होता है. इसके बाद ईमेल और मोबाइल नंबर वैरिफाई होता है. इस प्रक्रिया के बाद यात्री अपना टिकट बुक कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV