प्रयागराज में बाल कारागृह मे बंद कैदी को जब पुलिस की टीम सत्यम यादव को इलाज के लिए काल्विन अस्पताल ले जा रही थी, तब उसके साथी ने बाइक से जा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमले में पुलिस के होमगार्ड को मामूली चोट आई है. वहीं, पुलिसकर्मियों की बहादुरी से हमलावर कैदी को छुड़ाने में असफल रहा.
Trending Photos
मोहम्मद गुफरान/प्रयागराज: संगम नगरी में फिल्मी स्टाइल में अपने साथी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने का मामला सामने आया है. प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित बाल कारागृह में बंद कैदी को छुड़ाने के लिए उसके साथी ने पुलिस टीम पर तमंचे से हमला किया. हालांकि, हमले में पुलिसकर्मी को मामूली चोट आई है. वहीं, बहादुरी का परिचय देते हुए पुलिसकर्मी ने हमलावर और उसके साथी को पकड़ लिया है. पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
UP Police Recruitment 2022: UP Police में 900 से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती, जानें पूरी डिटेल
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब 3 बजे की है. जब पुलिस की टीम बाल कारागृह मे बंद कैदी सत्यम यादव को इलाज के लिए काल्विन अस्पताल ले जा रही थी, तभी उसके साथी ने बाइक से जा रहे पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. हमलावर ने तमंचे की बट से पुलिसकर्मी पर हमला किया. हमले में पुलिस के होमगार्ड को मामूली चोट आई है. हालांकि, साथी पुलिसकर्मियों की बहादुरी से हमलावर कैदी को छुड़ाने में असफल रहा. टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए हमलावर सुनील पाल को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस गिरफ्त से आरोपी को भागने से भी बचा लिया.
आरोपी के साथी ने अस्पताल ले जाते समय किया हमला
जानकारी के मुताबिक, सत्यम यादव नाम का आरोपी हत्या के एक मुकदमे में प्रयागराज के खुल्दाबाद स्थित बाल कारागृह में बंद है. आरोपी को छुड़ाने के लिए कौशांबी निवासी सुनील पाल ने अस्पताल ले जाते समय उसे छुड़ाने का प्रयास किया. हालांकि, पुलिस के मुस्तैदी के चलते आरोपी पकड़ा गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. प्रारंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि वह मूलतः कौशांबी का रहने वाला है. जबकि, जिस कैदी सत्यम यादव को छुड़ाने का वह प्रयास कर रहा था, वह प्रतापगढ़ का रहने वाला है.
Indian Railway का यह नंबर डायल कर पा सकेंगे समस्या का समाधान, जानें कैसे
क्या कहना है पुलिस का?
एसएसपी अजय कुमार पांडेय के मुताबिक पूरे मामले को लेकर जांच बैठा दी गई है. अपराधी को पुलिस अभिरक्षा से फरार कराने में जिस किसी की भी संलिप्तता होगी, उनको किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल, आरोपी पुलिस अभिरक्षा से भागने में असफल रहा. साथ ही जिसने पुलिस टीम पर हमला किया, उससे कड़ाई से पूछताछ चल रही है. उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई कर उसको जेल भेजा जाएगा.
WATCH LIVE TV