ट्विन टावर के बाद 110 मीटर ऊंची चिमनी गिराने की तैयारी, मुंबई की कंपनी को मिला नया जिम्मा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1328285

ट्विन टावर के बाद 110 मीटर ऊंची चिमनी गिराने की तैयारी, मुंबई की कंपनी को मिला नया जिम्मा

नोएडा में 32 और 29 मंजिला ट्विन टावर को सफलतापूर्वक गिराने के बाद इसे ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस को एक औऱ बड़ी जिम्मेदारी मिली है.  ट्विन टॉवर के बाद जमशेदपुर में 110 मीटर चिमनी गिराने का जिम्मा मुंबई की एडिफिस कंपनी को मिला है.टाटा स्टील प्लांट की इस चिमनी में नवंबर में विस्फोटक लगाए जाएंगे

ट्विन टावर के बाद 110 मीटर ऊंची चिमनी गिराने की तैयारी, मुंबई की कंपनी को मिला नया जिम्मा

नोएडा में 32 और 29 मंजिला ट्विन टावर को सफलतापूर्वक गिराने के बाद इसे ध्वस्त करने वाली कंपनी एडिफिस को एक औऱ बड़ी जिम्मेदारी मिली है.  ट्विन टॉवर के बाद जमशेदपुर में 110 मीटर चिमनी गिराने का जिम्मा मुंबई की एडिफिस कंपनी को मिला है.टाटा स्टील प्लांट की इस चिमनी में नवंबर में विस्फोटक लगाए जाएंगे. एडिफिस की एक टीम पहले ही इस चिमनी का निरीक्षण कर चुकी है. नोएडा में 102 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टॉवरों को साउथ अफ्रीका की कंपनी जेट डिमोलिशन के साथ एडिफिस ने ध्वस्त किया था. झारखंड के जमशेदपुर में टाटा प्लांट की 110 मीटर की चिमनी गिराने की जिम्मेदारी की पुष्टि एडिफिस कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर मयूर मेहता ने की है.नवंबर में टाटा स्टील प्लांट जमशेदपुर की 110 मीटर ऊंचाई वाली चिमनी गिराई जाएगी.

ताजमहल का बदलेगा नाम, आगरा नगर निगम की बैठक में नया नाम देने का प्रस्ताव

गौरतलब है कि रिहायशी इमारतों के पास स्थित ट्विन टावर को गिराने की बड़ी चुनौती थी, लेकिन दोनों कंपनियों ने बेजोड़ इंजीनियरिंग और प्लानिंग के जरिये इसे जमींदोज कर दिया. आसपास की किसी इमारत को इससे नुकसान नहीं पहुंचा. ट्विन टावर में 3700 किलो विस्फोटक लगाया गया था. दस हजार के करीब सुराख कर इसमें बारूद भरा गया था. इमारत को इस तरह आगे की ओर गिराया गया, जिससे अन्य बिल्डिंगों को कोई नुकसान नहीं पहुंचे. 

 

Teej 2022: नेहा सिंह राठौर ने पति के लिए रखा तीज का व्रत, भोले बाबा से की विनती-'रखिह सेनुरवा के लाज'

 

एडिफिस और जेट डिमोलिशन के अलावा यूपी पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा, ट्रैफिक औऱ अन्य जिम्मेदारियों को बखूबी निभाया. ध्वस्त इमारत की जगह अब मलबा हटाने का काम चल रहा है, जिसमें करीब तीन महीने लग सकते हैं. इसके बाद रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने यहां पर ग्रीन पार्क, मंदिर और अन्य सार्वजनिक इस्तेमाल वाली सुविधाएं विकसित करने का फैसला किया है. हालांकि इसमें करीब 6 माह का वक्त लग सकता है. आरडब्ल्यूए का कहना है कि हम कोशिश करेंगे कि इस जमीन का बेहतर तरीके से इस्तेमाल नागरिकों की सुविधा के लिए किया जा सके.

Trending news