Jaunpur: मुस्लिम महिलाएं बना रहीं दीवाली के लिए अनोखे दीपक, बिना तेल के करीब 45 मिनट तक जलता रहेगा दीया
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1396003

Jaunpur: मुस्लिम महिलाएं बना रहीं दीवाली के लिए अनोखे दीपक, बिना तेल के करीब 45 मिनट तक जलता रहेगा दीया

Jaunpur: फिलहाल दीपावली के मौके पर महिलाओं द्वारा अनोखा दिया तैयार किया जा रहा है.... अनोखा दीपक देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं. 

Jaunpur: मुस्लिम महिलाएं बना रहीं दीवाली के लिए अनोखे दीपक, बिना तेल के करीब 45 मिनट तक जलता रहेगा दीया

अजीत सिंह/जौनपुर: इस दीपावली पर हिन्दुओं के घर मुस्लिम महिलाओं द्वारा बनाये जा रहे खूबसूरत दीपक से जगमग होंगे. अपने हाथों से दीपक को तरास रही ये महिलाएं शहरी इलाके की नही बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की हैं. इनरी तालीम भी न के बराबर है. लेकिन कुदरत ने ऐसा हुनर दिया है कि इन गृहणियों द्वारा बनाई जा रही दीपावली के दीपक देखते ही आप खुद आश्चर्य में पड़ जाएंगे.

जौनपुर जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर विकासखंड जलालपुर क्षेत्र के महिमापुर गांव में खूबसूरत दीपकों का निर्माण कर रही ये महिलाएं उत्तर प्रदेश आजीविका मिशन के तहत एक समूह की हैं. इस समूह में कुल 11 सदस्य हैं जिसमें 7 मुस्लिम और हिन्दू महिलाएं हैं.

Ahoi ashtami 2022: संतान की लंबी उम्र के लिए रखा जाता है अहोई अष्टमी का व्रत, जानें शुभ-मुहूर्त-कथा के साथ महत्व

बिना तेल के जलेगा दीपक 
समूह की महिलाओं ने दीवाली के त्योहार के मद्देनजर बहुत ही सुंदर दीपक बना रही हैं.  दीपक की खासियत है कि ये बिना तेल के जलेगा. समूह द्वारा बनाए गए दीए करीब 45 मिनट तक जलता रहेगा. दीपक की सुंदरता तो देखते ही बनती है. समूह की अध्यक्ष जाफरून हाशमी ने बताया कि सरकार की इस योजना से गरीब लोगों को रोजगार उपलब्ध मिलेगा और गरीबी दूर होगी. उन्होंने कहा कि अभी हमारे समूह को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल रही है. समूह की महिलाओं ने आपस में कुछ रुपये एकत्रित करके दीपक बनाने बनाने का कार्य शुरू किया.

स्वदेशी दिया बनाने में लगती है मेहनत
जाफरून हाशमी ने बताया कि दीपक बनाने में काफी मेहनत लगती है और यह स्वदेशी है. इस दीपक को 6 स्टेप के बाद जलाने योग्य बनाया जाता है. पहले मिट्टी के बने दीपक को कुम्हार के यहां से खरीद कर लाया जाता है. उसके बाद उसकी पेंटिंग करके उसे सुंदर बनाया जाता है. दीपक जलाने के लिए मोम का प्रयोग किया जाता है. इस दीपक की मांग यदि बाजार में बढ़ी तो इसे काफी संख्या में बनाया जाएगा. जिससे समूह की महिलाओं के साथ-साथ पूरे इलाके में रोजगार की क्रांति आएगी और बेरोजगारी दूर होगी.

फिलहाल दीपावली के मौके पर महिलाओं द्वारा अनोखा दिया तैयार किया जा रहा है. अनोखा दीपक देखकर लोग काफी खुश हो रहे हैं. लोगों का कहना है कि घर में जब यह दीए जलेंगे तो एक अलग ही नजारा देखने को मिलेगा.

Surya Grahan 2022: इन पांच राशियों के लिए अशुभ रहेगा दीवाली का अगला दिन, पड़ेगा सूर्य ग्रहण का साया, जानें क्या रहेगा प्रभाव!
 

 

Trending news