Jhansi: लड़की के कुर्सी न मिलने की शिकायत पर बारातियों को लात-घुसों से मारा, कई पहुंचे हवालात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1250693

Jhansi: लड़की के कुर्सी न मिलने की शिकायत पर बारातियों को लात-घुसों से मारा, कई पहुंचे हवालात

बारात में मामूली कहासूनी किस कदर मारपीट और हिंसा का रूप ले लेती है, ऐसा ही एक मामला झांसी में सामने आया है. जहां सिर्फ कुर्सी में बैठने को लेकर झगड़ा इस कदर बढ़ा कि बारातियों की मेजबानों ने जमकर पिटाई कर दी. मामला पुलिस तक पहुंचा तो कई संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Jhansi: लड़की के कुर्सी न मिलने की शिकायत पर बारातियों को लात-घुसों से मारा, कई पहुंचे हवालात

अब्दुल सत्तार/झांसी: एक कूर्सी के लिए झगड़ा कुछ इस कदर बढ़ा की लोगों ने बारातियों की जमकर धुनाई कर दी है. मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के उन्नाव गेट बाहर स्थित एक विवाह घर का है. यहां शादी समारोह के दौरान एक लड़की ने कूर्सी नहीं मिलने और छेड़खानी की शिकायत अपने परिजनों से की. इस पर हंगामा कुछ इस कदर बढ़ा कि दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोगों में जमकर लात-घुसे चले. यह हाइवोल्टेज ड्रामा काफी देर तक चलता रहा. 

इसकी शिकायत किसी ने पुलिस को कर दी. हैरानी की बात ये रही कि पुलिस की मौजूदगी में भी लोग हाथापाई से बाज नहीं आये. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने झगड़ा शांत कराया और कुछ लोगों को पकड़कर थाने ले आई. बारात में आई महिलाओं का आरोप है कि दूल्हा छोड़कर सब के साथ मारपीट की गई है. पीड़ित पक्ष ने दुल्ले के पिता के बुरी तरह जख्मी होने का आरोप लगाया है. 

कुर्सी के लिए हुई लड़ाई
बारात में आई एक महिला ने आरोप लगाया कि हम लोग खाना खाकर बैठे थे तभी वहां कुछ खड़े लोग दुल्हा पक्ष की एक लड़की से छेड़छाड़ करने लगे. जिस कुर्सी पर लड़की बैठी थी उसे जबरन उठा दिया गया. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में बहस होने लगी. कुछ ही देर में गालीगलौज हिंसक झड़प में तब्दील हो गई.

पुलिस कर रही जांच
आरोप है कि दुल्हन पक्ष की ओर से करीब 100 लोग लाठी-डंडे लेकर बारातियों पर टूट पड़े. देखते ही देखते मारपीट होने लगी. हालांकि बताया जा रहा है कि बारातियों की पिटाई के बाद लोग घटना स्थल से फरार हो गए. पीड़ित पक्ष का कहना है कि बारात में आए सभी लोगों की बुरी तरह पिटाई हुई है. पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर पूरे मामले में कार्रवाई करने की बात कर रही है.

WATCH LIVE TV

Trending news