UP Job News: बेरोजगार युवाओं के लिए जरूरी खबर है. दरअसल शिक्षण एवं सेवायोजन विभाग लखनऊ के शिया पीजी कॉलेज परिसर में 16 नवंबर को वृहद रोजगार मेला लगाएगा. जिसमें योग्यतानुसार युवाओं को नौकरी मिलेगी. जानिए इसके लिए आपको क्या करना होगा.
Trending Photos
UP Job News: प्रदेश के 10वीं,ITI और स्नातक पास युवाओं के लिए अच्छी खबर है. सेवायोजन विभाग जल्दी बड़े पैमाने पर नौकरी देने जा रहा है. प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग की ओर से 16 नवंबर को लखनऊ के सीतापुर रोड के शिया पीजी कॉलेज परिसर में वृहद रोजगार मेला लगाया जाएगा. इसके लिए विभाग में रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है. सेवायोजन विभाग में पंजीकृत युवा मेले में हिस्सा ले सकते हैं. चयनित उम्मीदवारों को नौ हजार से लेकर 20 हजार प्रतिमाह वेतन योग्यता के अनुसार दिया जाएगा.
रजिस्ट्रेशन के संबंध में जरूरी जानकारियां
रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 16 वर्ष होनी चाहिए.
आधार कार्ड और योग्यता के डॉक्यूमेंट्स में लिखा नाम एक ही होना चाहिए.
अपलोड होने वाली फोटो छह महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिए.
वेतन का निर्धारण योग्यता के अनुरूप कंपनी की ओर से किया जाएगा.
साक्षात्कार के लिए आने-जाने का कोई किराया या भत्ता नहीं दिया जाएगा.
नौकरी देने में कंपनी के प्रतिनिधियों का निर्णय अंतिम होगा.
कंपनी द्वारा निर्धारित वेतनमान पर ही कार्य करना होगा.
इंटरव्यू के बाद नौकरी करने या न करने की छूट अभ्यर्थियों के पास होगी, कंपनी नौकरी के लिए बाध्य नहीं कर सकती.
अधिक जानकारी के लिए लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
घर बैठे कर सकते हैं सेवायोजन के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन
युवा घर बैठे ही सेवायोजन के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं, रजिस्ट्रेशन के लिए योग्यता के सभी दस्तावेजों के साथ ही फोटो के साथ ऑनलाइन पंजीकरण किया जा सकता है. पोर्टल पर नौकरी की जानकारियां भी अपलोड कर दी गई हैं. अभ्यर्थियों की उनकी योग्यता के अनुसार इंटरव्यू किया जाएगा और उन्हें रोजगार दिया जाएगा.विभाग द्वारा लखनऊ के साथ ही प्रदेश के अलग-अलग जिलों में भी रोजगार मेलों का आयोजन कर बेरोजगारों को योग्यतानुसार नौकरी उपलब्ध कराई जाएगी.