धनंजय भदौरिया/एटा: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janata Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) और प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एटा जनपद से ब्रज क्षेत्र में चुनावी शंखनाद करेंगे. एटा के रामलीला मैदान में 12 बजे के आसपास  ब्रज क्षेत्र के सभी 12 जिलों के लगभग 30,000 बूथ अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनको जीत का मंत्र देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'यूपी-उत्तराखंड में आज की हलचल': दिन भर इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, फटाफट पढ़ें जानें क्या रहेगा खास?


बूथ अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र 
जेपी नड्डा आज करीब 12 बजे रामलीला मैदान पहुंचेंगे. यहां वह ब्रज क्षेत्र के सभी 12 जिलों के करीब 35 हजार बूथ अध्यक्षों और पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद कर उनको जीत का मंत्र देंगे. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव शर्मा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की तीन टीमें सैनिक पड़ाव में तैनात रहेंगी.
 
इस मौके पर प्रदेश और केंद्र सरकार के कई मंत्री,ब्रज क्षेत्र के सांसद,विधायक और संगठन से जुड़े पदाधिकारी भी शामिल होंगे. ऐसा माना जाता है कि एटा जनपद ब्रज क्षेत्र में बीजेपी की सबसे कमजोर कड़ी है क्योंकि हाल में हुए जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में ब्रज क्षेत्र में केवल एटा की जिला पंचायत सीट बीजेपी काफी अंतर से हार गई थी.


सपा का मजबूत गढ़ एटा
एटा सपा (SP) का मजबूत गढ़ माना जाता है. 2012 के विधानसभा चुनाव (Vidhansabha Chunav) में एटा की सभी चारों विधानसभा सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था. उसके बाद 2017 में मोदी लहर के चलते एटा की चारों विधानसभा सीटों पर बीजेपी का कब्जा हो गया.


​UP Assembly: 16 दिसंबर को पेश हो सकता है योगी सरकार का अनुपूरक बजट, हंगामेदार रहेगा शीतकालीन सत्र!


मिशन यूपी के लिए बीजेपी का 'रथयात्रा' प्‍लान, वोटर्स तक पहुंचने के लिए पार्टी निकालेगी 6 रथ यात्रा, CM योगी भी होंगे शामिल  


WATCH LIVE TV