फरवरी में गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, अगले हफ्ते राहत मिलेगी या नहीं जानें मौसम विभाग का अपडेट
होली का त्योहार आने वाला है, इससे पहले ही गर्मी ने कुछ इस तरह दस्तक दे दी है कि फरवरी महीने में जून की याद आ रही है.
लखनऊ : उत्तर भारत के कई हिस्सों में फरवरी महीने में ही गर्मी पिछले रिकॉर्ड़ तोड़ रही है. दिल्ली से सटे एनसीआर में रविवार को अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान सामान्य से 7 डिग्री अधिक है. बताया जा रहा है कि 19 फरवरी को पिछले दस वर्षों का यह अधिकतम तापमान है. 2018 में 21 फरवरी को 32.4 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया था. रविवार को गाजियाबाद और दिल्ली का न्यूनतम तापमान 11.4 डिग्री सेल्शियस रहा जो सामान्य है. मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. शनिवार को जहां अधिकतम तापमान 29.8 डिग्री दर्ज किया गया वहीं रविवार को इसमें 1.7 डिग्री की वृद्धि हुई.
मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राज्य में अगले एक हफ्ते तक मौसम शुष्क बना रहेगा. राज्य के अलग-अलग हिस्सों में धीरे-धीरे पारा ऊपर की ओर चढ़ना शुरू हो गया है. अगले एक सप्ताह अधिकतम और न्यूनतम तापमान में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. अगले कुछ दिन तक राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां पर न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रह सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.
प्रदूषण से थोड़ी राहत
नोएडा और गाजियाबाद में गर्मी भले ही बढ़ रही है लेकिन प्रदूषण में मामूली सुधार देखने को मिला है. हालांकि अब भी यह बेहद खराब श्रेणी में ही बना रहा. शनिवार को जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 370 था वहीं रविवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स 332 दर्ज किया गया. धीमी हवा चलने की वजह से प्रदूषण के कणों में बिखराव नहीं हुआ. इससे प्रदूषण खराब स्तर पर पहुंच गया.
यह भी पढ़ें: प्रदेश भर के शिक्षामित्र हड़ताल पर, बोर्ड परीक्षाओं पर पड़ सकता है असर
आगे भी तापमान में होगी वृद्धि
राजस्थान की ओर से चल रही गर्म हवा गाजियाबाद और नोएडा समेत एनसीआर पहुंच रही है. इससे तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में एसीआर का तापमान इसी तरह बना रहेगा.
UP Budget 2023: महाबजट पर महासंग्राम, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष की नारेबाजी