कलुआ ने दी छुट्टी की अनोखी अर्जी, पढ़कर आप नहीं रोक पाएंगे हंसी
आपको अपने बचपन के वो दिन जरूर याद आएंगे जब स्कूल न जाने के लिए हम तरह-तरह के बहाने खोजने थे. हालांकि, हमारे बहानों के बारे में हमारे टीचर्स बहुत अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन फिर भी एक एप्लीकेशन लगाने से छुट्टी मिल ही जाती थी.
नई दिल्लीः सोशल मीडिया की दुनिया में आए दिन कई तस्वीरें और वीडियो शेयर किए जाते हैं. ये वीडियो और तस्वीरें कभी हमें बेहद बहुत भावुक कर देती हैं, तो कभी बेहद मजेदार होती हैं. ऐसी चीजों को यूजर्स काफी पसंद करते हैं. इन तस्वीरों और वीडियो को पसंद करने का एक कारण यह भी होता है कि लोग भागदौड़ भरी लाइफ में कुछ राहत पाना चाहते हैं और अपने मन को हल्का करना चाहते है. ऐसी फनी चीजों को देखकर लोगों का मूड रिफ्रेश हो जाता है. इसी क्रम में आज हम आपके लिए एक बहुत ही फनी तस्वीर लेकर आए हैं, जो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रही है.
e-Shram Card धारकों को किस्त के अलावा भी मिल रहे हैं कई फायदे, जानें डिटेल्स
इसे पढ़कर याद आ जाएगा बचपन
इस तस्वीर को देखने के बाद आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. वहीं, आपको अपने बचपन के दिन जरूर याद आएंगे. दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर इन दिनों एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि एक छात्र ने अपने टीचर को छुट्टी के लिए एप्लीकेशन लिखी है.
बार-बार पढ़ेंगे आप ये एप्लीकेशन
जिस अंदाज में उसने आवेदन पत्र लिखा है उसे पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. उस छात्र ने ठेठ बुंदेलखंडी अंदाज में आवेदन पत्र लिखा है. जो बात हम वाकई अपने मन में सोचा करते थे कि कौन सा हमारे स्कूल न आने से टीचर्स का कुछ बिगड़ जाएगा. उसी सोच को इस आवेदन पत्र में इतने मजेदार अंदाज में यहां लिखा गया है कि इसे बार-बार पढ़ने से आप खुद को नहीं रोक पाएंगे.
खुशखबरीः PM Kisan Yojana के लाभार्थियों को मिलेगा एक और लाभ, सरकार ने उठाया ये कदम
टीचर्स भी सब समझते थे
आपको अपने बचपन के वो दिन जरूर याद आएंगे जब स्कूल न जाने के लिए हम तरह-तरह के बहाने खोजने थे. हालांकि, हमारे बहानों के बारे में हमारे टीचर्स बहुत अच्छी तरह से जानते थे, लेकिन फिर भी एक एप्लीकेशन लगाने से छुट्टी मिल ही जाती थी.
वहीं, बात करें वायरल हो रही है तस्वीर की, तो इसमें आप देख सकते हैं कि किसी बुंदेलखंडी शख्स ने बेहद ही मजाकिया अंदाज में छुट्टी के लिए आवेदन पत्र लिखा है. यकीनन इस आवेदन को पढ़कर आपको भी बचपन में की गई खुराफात याद आ जाएगी. इसमें लिखा है -
सेवा में...
श्रीमान मास्साब,
माध्यमिक पाठशाला बुंदेलखंड
माहानुभाव,
तो मस्साब ऐसो है कि दो दिना से चड़ रओ है जो बुखार और उपर से जा नाक बह रई सो अलग. जई के मारे हम सकूल नई आ पाहे सो तमाए पाऊ पर के निवेदन आए कि दो-चार दिना की छुट्टी दे देते, तो बड्डो अछछो रहतो और अगर हम नई आये तो कोन सो तमाओ स्कूल बंद हो जै.
तुमाओ
आग्याकारी शिष्य
"कलुआ"
यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट्स
दरअसल, आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने अपने ट्वीटर अकाउंट से यह तस्वीर शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, 'छुट्टी के लिए आवेदन पत्र'. यह तस्वीर इंटरनेट पर शेयर होते ही तेजी से वायरल हो रही है. यूजर्स इस पर काफी मजे ले रहे हैं. उन्होंने इस तस्वीर पर अपने-अपने रिएक्शन देना शुरू कर दिया है. एक से बढ़कर एक मजेदार कमेंट इस पर आ रहे हैं. यूजर्स ने आईएएस अधिकारी को मजाकिया लहजे में टारगेट करना शुरू कर दिया. आइए इन कमेंट्स पर भी एक नजर डाल ही लेते हैं...
WATCH LIVE TV