UP News: कानपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की फ्लाइट का उड़ान भरने के दौरान इंजन फेल हो गया है. जिसके बाद यात्रियों को विमान से निकाला गया. जानिए पूरा मामला...
Trending Photos
कानपुर: यूपी के कानपुर एयरपोर्ट ( Kanpur Airport ) पर शुक्रवार को बड़ा हंगामा देखने को मिला. दक्षिण अफ्रीका ( South Africa ) और इंग्लैंड ( England ) के पूर्व क्रिकेटरों को लेकर इंदौर की उड़ान भरने जा रहे चार्टर्ड फ्लाइट का इंजन फेल हो गया. इससे क्रिकेटर ( Cricketers ) परेशान हुए. वहीं इस कारण मुंबई से कानपुर में लैंड करने वाली फ्लाइट को रनवे में उतरने की जगह नहीं मिली. विमान कई घंटे तक हवा में घूमता रहा, जब तक चार्टर्ड फ्लाइट के यात्रियों को प्लेन से उतारा नहीं गया और रनवे को खाली नहीं कराया गया.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार दोपहर कानपुर एयरपोर्ट ( Kanpur Airport ) में साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के लीजेंड खिलाड़ियों को इंदौर ले जाने के लिए पहुंचा चार्टर्ड विमान का इंजन फेल हो गया. इससे तकरीबन साढे 4 घंटे तक खिलाड़ी और सपोर्टिंग स्टाफ एयरपोर्ट पर फंसा रहा. इसका अंजाम मुंबई से कानपुर आने वाले विमान पर भी पड़ा, जो काफी देर तक एयरपोर्ट पर लैंड नहीं हो सका.इसी फ्लाइट से यात्रियों को मुंबई ( Mumbai) के लिए उड़ान भरनी थी, लेकिन इसमें देरी हुई तो यात्रियों ने एयरपोर्ट (Chakeri Airport) पर हंगामा किया. जानकारी के मुताबिक. चार्टर्ड फ्लाइट का इंजन फेल होने से क्रिकेट खिलाड़ियों को मुंबई जाने वाले विमान से इंदौर भेजे जाने की तैयारी है.
आपको बता दें कि अभी हाल ही में कानपुर एयरपोर्ट पर ही एक और घटना हुई थी. तब इंडिगो की फ्लाइट 75 मिनट यानी सवा घंटे तक हवा में मंडराती रही. विमान में कुल 180 यात्री सवार थे. दरअसल, इस फ्लाइट ने यात्रियों को लेकर कानपुर से मुंबई के लिए उड़ान भरी थी. जानकारी के मुताबिक जब फ्लाइट मुंबई एयरपोर्ट पहुंची, तो वहां रनवे खाली नहीं था. इस कारण विमान 75 मिनट तक हवा में मंडराता रहा. जिसके बाद फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग सूरत में कराई गई.
WATCH LIVE TV