UPMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी होने के बावजूद, कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ने निर्माण कार्य में ढील नहीं होने दी. सभी चुनौतियों को पार कर UPMRC टीम के सलाहकारों, ठेकेदारों और मजदूरों ने बहुत ही कम समय में प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया...
Trending Photos
कानपुर: आज कानपुरवासियों का सालों पुराना सपना (Kanpur Metro) पूरा होने जा रहा है. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) कानपुर के लोगों को 9 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर की शुरुआत करने जा रहे हैं. पीएम मोदी की ओर से कानपुरवासियों के लिए यह नए साल का तोहफा है. बता दें, साल 2019 में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण का शुभारंभ किया था. इसके 2 साल से कम कमय समय में ही 10 नवंबर 2021 को ट्रायल रन की शुरुआत कर दी गई.
बताया जा रहा है कि आज मेट्रो के शुभारंभ पर पीएम मोदी और सीएम योगी के साथ यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी मौजूद रहेंगे. बता दें, हाल ही में सीएमआरएस ने कानपुर मेट्रो ट्रेन की गति की जांच की, जिसमें सब सही पाया गया था. उसी दिन जांच के बाद इसे कॉमर्शियल रन के लिए एनओसी मिल गया था.
UPMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, कोरोनावायरस महामारी होने के बावजूद, कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट ने निर्माण कार्य में ढील नहीं होने दी. सभी चुनौतियों को पार कर UPMRC टीम के सलाहकारों, ठेकेदारों और मजदूरों ने बहुत ही कम समय में प्रायोरिटी कॉरिडोर का काम पूरा कर लिया.
PM मोदी कानपुर को कल देंगे मेट्रो रेल का नायाब तोहफा, सफर करने के साथ परियोजना का करेंगे निरीक्षण
इस दिन से शुरू हो गया सफर
जानकारी के मुताबिक, कानपुर मेट्रो जनता के लिए मेट्रो की सेवाएं 29 दिसंबर को शुरू कर दी जाएंगी. पहली मेट्रो IIT-K से शुरू होकर मोतीझील तक चलेगी. रोजाना सुबह 6:00 मेट्रो की शुरुआत होगी और रात 10:00 बजे तक आप मेट्रो में सफर कर सकेंगे. पहले तो क्यूआर कोड से ही टिकट लिया जा सकेगा, लेकिन फिर स्मार्ट कार्ड सर्विसेस भी जल्द शुरू कर दी जाएंगी.
पैसे की होगी खूब बचत
बताया जा रहा है कि कानपुर मेट्रो का सफर आरामदायक तो होगा ही, साथ में सेफ ट्रेवल के साथ यह पॉकेट पर भी हल्का होगा. कानपुर मेट्रो बाकी ट्रांसपोर्ट से सस्ता है. साथ ही ट्रैफिक जाम में फंसने से भी बचाएगा. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. इसके अलावा, कुछ ही समय में स्मार्ट कार्ड यानी GoSmart कार्ड की शुरुआत हो जाएगी, जिससे 10 फीसद छूट और मिलेगी.
इतना लंब है कॉरिडोर
खास बात यह है कि कानपुर मेट्रो रेल प्रोजेक्ट में दो कॉरिडोर हैं, जिनकी लंबाई 32.5 किलोमीटर है. पहला कॉरिडोर IIT-K से नौबस्ता 23.8 किलोमीटर लंबा है. वहीं, दूसरा कॉरिडोर चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा तक का है और यह 8.6 किलोमीटर का है.
WATCH LIVE TV