श्याम तिवारी/कानपुर: कानपुर देहात से एक मामला सामने आया है, जहां दूसरी शादी करने जा रहे पति को रोकने के लिए पहुंची पत्नी की पिटाई कर दी. पीड़ित महिला का आरोप है कि मारपीट में उसके ससुर और 2 जेठ भी शामिल थे. महिला के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 
कानपुर देहात के अकबरपुर क्षेत्र की रहने वाली वर्षा की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वर्षा का आरोप है कि उसके पति रॉबिन, ससुर कल्लू, जेठ वीरेन्द्र और सुरेन्द्र ने मारा पीटा है वर्षा के साथ उसके पिता कमलेश को भी गंभीर चोटें आयी हैं.


नीचे देखें वायरल वीडियो 



जानिए क्या है पूरा मामला
दरअसल वर्षा की शादी 4 साल पहले गजनेर थाना क्षेत्र के रहने वाले रॉबिन से हुयी थी. वर्षा के 1 तीन साल की बेटी है. पति से झगड़ा चलने के कारण मायके में रह रही थी. वर्षा को पता चला कि उसका पति दूसरी शादी कर रहा है तो वो शादी रुकवाने अपने पिता कमलेश के साथ पति के घर गजनेर पहुंच गयी. वर्षा ने शादी तो रुकवा दी लेकिन पति, ससुर और जेठ वीरेन्द्र ओर सुरेन्द्र ने उसकी और उसके पिता को बुरी तरह मारा पीटा जिसका वीडियो वायरल हो गया. 


वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
गंभीर रूप से घायल वर्षा ओर उसका पिता कमलेश गजनेर के मुताबिक थाने में पुलिस की सुनवाई नहीं हुई, जिसके बाद वर्षा और उसके पिता ने न्याय की गुहार आलाधिकारियों से लगाई. अपर पुलिस अधीक्षक ने वायरल वीडियो की तस्दीक कर मुकदमा लिखने का आदेश दे दिया है. साथ ही 2 लोगो के खिलाफ धारा 151 की कार्रवाई की है और जांच कर आगे कार्रवाई करने की बात कही है.


WATCH LIVE TV