श्याम तिवारी/कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में आउटर पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जिस गैंगरेप के आरोपी लेखपाल को पुलिस 2 महीने से फरार बता रही थी, पीड़िता और उसके नवजात की मौत के बाद पुलिस ने उसे चंद घंटों में गिरफ्तार कर लिया. बताया जा रहा है कि मामला दर्ज होने के बाद भी पुलिस ने आरोपी लेखपाल को गिरफ्तार नहीं किया था. जब पुलिस पर दबाव बना, तो चंद घंटों में फरार लेखपाल की गिरफ्तारी कर ली गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UPTET Exam 2021: अगले पेपर में सेंधमारी रोकने के लिए कम की जाएगी सेंटर्स की दूरी, बनाया गया यह प्लान


पीड़िता के गर्भवती होने के बाद पिता ने दर्ज कराया था केस
बता दें, ककवन थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 15 साल की किशोरी से लेखपाल और उसके तीन साथियों ने रेप किया था. इसके बाद लड़की गर्भवती हो गई थी. लड़की के गर्भवती होने की जानकारी होने पर पीड़िता के पिता ने 11 अक्टूबर 2021 को लेखपाल रंजीत बरबार, करण और और दो अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया था. पुलिस ने आरोपी करण को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन लेखपाल रंजीत की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. पुलिस थाने चौकी जाने पर पीड़िता के परिजनों को लगातार टरकाती रही. 


नवजात और मां की मौत के बाद तुरंत हुई गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले पीड़िता की हालत बिगड़ने पर उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां उसने एक बच्चे को जन्म दिया. लेकिन, कॉम्प्लीकेशन के चलते पीड़िता और नवजात की मौत हो गई. दोनों की मौत की खबर के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एसपी आउटर ने टीम आरोपी लेखपाल की गिरफ्तारी के लिए सीओ के नेतृत्व में तीन थानेदारों की बना दी. इस टीम ने चंद घंटों में लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया. 


UP IPS Transfer: राजधानी से लेकर नोएडा तक, हुए 6 अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट


पीड़िता की मौत के बाद उसका वीडियो आया सामने
बताया जा रहा है कि पोस्टमार्टम के दौरान नवजात का डीएनए सैंपल भी लिया जाएगा. दूसरी ओर सभी आरोपियों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा. पुलिस मामले में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरतने की बात कह रही है. वहीं, पीड़िता की मौत के बाद उसका एक वीडियो भी सामने आया है. एफआईआर दर्ज करवाने के बाद पीड़ता ने पूरा मामला पुलिस को बताया था. इस वीडियो में पीड़िता ने कहा कि करण और लेखपाल आते थे और उनके साथ दो लोग और रहते थे, जिनका नाम वह नहीं जानती, लेकिन देखकर पहचान लेगी. वह कहती है उसके साथ सभी दुष्कर्म करते थे और कहते थे कि सफाई करवा देंगे.


WATCH LIVE TV