श्याम जी तिवारी/कानपुर: यूपी के कानपुर में रविवार 17 अप्रैल को विश्व हिंदू परिषद, विहिप का अनूठा रामोत्सव आयोजित होने जा रहा है. इसमें हजारों की संख्या में लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसका उद्देश्य सामाजिक समरसता और एकरुपता को बढ़ावा देना है. रामोत्सव में 21 जिलों के छह हजार युवा मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का रूप लेकर हिस्सा लेंगे.  कार्यक्रम स्थल पर 81 फीट लंबे पुष्पक विमान का निर्माण किया गया है. इस पर श्रीराम के रूप में आने वाले सभी बच्चों और युवाओं को जगह दी जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राम की वेशभूषा में होंगे करीब 6 हजार युवा
रामोत्सव में करीब छह हजार राम की वेशभूषा में युवक शामिल होंगे. वहीं हनुमान की वेशभूषा 11 युवक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे. जिनके बैठने के लिए पुष्पक विमान के आकार का मंच बनाया गया है. इस पुष्पक विमान पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की जाएगी. रामोत्सव में एक लाख से अधिक रामभक्तों के जुटने की संभावना है.


रामभक्तों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
150 बसों और करीब तीन हजार से अधिक छोटे वाहनों के आने की संभावना है. ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए बैठने वाले स्थान को 20 सेक्टरों में बांटा गया है. पुलिस ने निराला नगर रेलवे ग्राउंड में 17 अप्रैल को होने वाले रामोत्सव को सकुशल निपटाने के लिए कमर कस ली है.रामोत्सव में शामिल होने वाले वीआईपी और रामभक्तों के सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 


शिवगर्जना वाद्य यंत्र से स्वागत
रामोत्सव कार्यक्रम का स्वागत शिवगर्जना वाद्य यंत्र से होगा. जगह-जगह सेल्फी प्वाइंट बनाए गए हैं. जैन, सिख, बौद्ध समुदाय के लोगों को जोड़ने के लिए उनके प्रमुख गुरु व आराध्य के कटआउट लगाए गए हैं. 


ये गणमान्य होंगे शामिल
विहिप की तरफ से देश में पहली बार इस तरह के अनूठे आयोजन में शिरकत करने वाली प्रमुख शख्सियतों में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य भैयाजी जोशी, विहिप के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, साध्वी ऋतंभरा, डॉ. राम विलास वेदांती शामिल हैं. भाजपा सांसद, विधायक समेत केंद्र व प्रदेश सरकार के मंत्री भी शामिल रहेंगे. रामोत्सव में पूर्व सांसद व राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सदस्य रामविलास वेदांती भी आ सकते हैं.


दिल्ली में हनुमान जन्मोत्सव पर बवाल: यूपी में हाई अलर्ट, हिंसा जांच के लिए बनाई गईं 10 टीमें


हनीट्रैप धोखाधड़ी का पुलिस ने किया खुलासा, 70 साल का रिटायर्ड मास्टर हुआ था शिकार, चार गिरफ्तार


WATCH LIVE TV