वाराणसी/Kartik Purnima 2021: देशभर में आज कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) की धूम है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन स्नान का एक विशेष महत्व है. इस दिन दान करना स्वर्ग का रास्ता खोलने के बराबर माना जाता है. ऐसा कहा जाता है इस दिन भगवान भोलेनाथ ने त्रिपुरासुर राक्षस का अंत किया था. इसी खुशी में देवताओं ने दीप जलाकर खुशियां मनाई थी. कार्तिक माह की ठंड में सुबह-सुबह श्रृद्धालु गंगा के घाटों में पर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.. अलग-अलग शहरों के गंगा घाटों पर जनसैलाब उमड़ा. सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस की व्यवस्था चाक-चौबंद है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एनडीआरएफ की टीमों को लगातार पेट्रोलिंग के निर्देश
शिव की नगरी काशी में कार्तिक पूर्णिमा और देव दीपावली को लेकर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. कल वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में हुई बैठक में अफसरों को सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए गए तो आज काशी की सड़कों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.


मथुरा: हुनर हाट में सिंगर कैलाश खेर के गानों पर झूमे ब्रजवासी, आवाज के जादू ने बांधा समा


दशाश्वमेध घाट पर भी भारी संख्या में फोर्स की तैनाती
देव दीपावली और कार्तिक पूर्णिमा के मद्देनजर दशाश्वमेध घाट पर भी भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है. इसके साथ ही रेस्क्यू के लिए क्यों qrt टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम में भी लगातार घाटों की पेट्रोलिंग कर रही हैं तो वहीं घाटों की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जा रही है. इसके साथ ही देव दीपावली को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन किए गए हैं.वही पुलिस को सैलानियों से अच्छा व्यवहार करने के भी निर्देश जारी किए गए हैं


गौरतलब है कि देव दीपावली के मद्देनजर वाराणसी के विभिन्न घाटों को मनमोहक तरीकों से सजाया गय. मानसरोवर घाट पर मां अन्नपूर्णा का 32 फीट ऊंचा एक भव्य कटआउट लगाया गया है, जो बेहद खूबसूरत और आकर्षक है. इस दौरान हजारों रंग बिरंगी लाइटों से चमकते काशी के घाट पर मौजूद मां अन्नपूर्णा का स्वरूप लोगों की आस्था का केंद्र है.


Uttar Pradesh Election 2022: मथुरा में साधु-संतों को भोजन कराएंगे बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा, सत्ता वापसी की कवायद तेज


Kartik Purnima 2021: कार्तिक पूर्णिमा पर भूलकर भी न करें ये गलतियां, श्रीहरि हो गए नाराज तो बिगड़ जाएंगे सारे काम


WATCH LIVE TV