अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है. शनिवार को सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर यूपी के डिप्टी सीएम पर निशाना साधा.
Trending Photos
लखनऊ: अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच सियासी बयानबाजी लगातार तेज होती जा रही है. शनिवार को सपा अध्यक्ष ने ट्वीट कर यूपी के डिप्टी सीएम पर निशाना साधा. वहीं इस पर केशव प्रसाद मौर्य ने इस पर पलटवार किया है.
अखिलेश ने ट्वीट करते हुए कहा "आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो… आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी… आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुंचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज़ छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो?"
आप इतना जो मुस्कुरा रहे हो… आपके मंत्रालय में बजट की कटौती हो गयी… आपके मंत्रालय के विभागों में पैसा नहीं पहुँचा… टेंडर न हो पाया… क्या ये सब राज़ छिपा रहे हो… आप इतना क्यों मुस्कुरा रहे हो? pic.twitter.com/taWOBlouzb
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 10, 2022
वहीं अखिलेश यादव पर तंज करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सत्ता के बिना अखिलेश यादव बिन पानी की मछली की तरह तड़प रहे हैं. वे 25 साल के लिए विदा हो चुके हैं जिनकी वापसी की कोई सम्भावना नहीं है.
सत्ता के लिए बेचैन श्री अखिलेश यादव की पार्टी सपा का लोकसभा चुनाव 2024 में खाता भी नहीं खुलेगा,यूपी और देश में मोदी लहर पहले से तेज!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) September 10, 2022
शिवपाल ने भी साधा अखिलेश पर निशाना
वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (Progressive Samajwadi Party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Yadav) ने संगम नगरी प्रयागराज (Prayagraj) में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 2024 में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपने संगठन के बूते सत्ता में रहेगी. इस मौके पर शिवपाल यादव ने 2024 में बीजेपी से गठबंधन के भी संकेत दिए हैं.
उन्होंने कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी निकाय चुनाव भी पूरे दमखम के साथ लड़ेगी. शिवपाल सिंह यादव ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर भी निशाना साधने से नहीं चूके. उन्होंने कहा कि अगर अखिलेश यादव पार्टी की कमियां देख लेते और टिकटों का बंटवारा सही कर लेते तो इस समय सरकार में होते. वहीं सपा मुखिया अखिलेश यादव के मायावती और बीजेपी के मिले होने के बयान पर कहा कि मीडिया को सब पता है. इस मौके पर शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार में नौकरशाही के निरंकुश होने और भ्रष्टाचार का भी गंभीर आरोप लगाया है.
देखें जानकारी का वीडियो