Bhojpuri Movie Sangharsh 2: खेसारीलाल यादव की `संघर्ष 2` का खत्म होगा इंतजार, जानिए कब शुरू होगी शूटिंग
Bhojpuri movie `Sangharsh 2`: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की भोजपुरी फ़िल्म `संघर्ष 2` (Sangharsh 2) को लेकर नया अपडेट आया है. इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू हो रही है, इसको लेकर सभी जानकारी सामने आ चुकी हैं.
Bhojpuri movie 'Sangharsh 2': भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) की भोजपुरी फ़िल्म 'संघर्ष 2' (Sangharsh 2) का दर्शक लंबे समय से इंतजार है. मेकर्स की ओर से दर्शकों के लिए संघर्ष 2 से जुड़ा नया अपडेट सामने आया है. इस फिल्म की शूटिंग कब से शुरू हो रही है, इसको लेकर सभी जानकारी सामने आ चुकी हैं.
निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक पराग पाटिल ने इस बात का खुलासा किया है. जिन्होंने 2018 में खेसारी लाल यादव के साथ मिलकर संघर्ष बनाई थी. अब एक बार फिर से यह तिकड़ी भोजपुरी सिनेमा जगत में धमाल माचने जा रही है. फिल्म की शूटिंग इसी महीने से शुरू होने जा रही है.
चार लोकेशन पर होगी संघर्ष -2 की शूटिंग
भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 की शूटिंग चार लोकेशन पर की जाएगी. फिल्म को देश के साथ साथ विदेशी धरती पर भी शूट किया जाएगा. इसमें मुख्यता दुबई और थाईलैंड का नाम शामिल है, वहीं देश में इस गुजरात के कच्छ और बाबा विश्वनाथ की नगरी गोरखपुर में भी शूट किया जाएगा. इस फिल्म के सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. इस बार फिल्म हाई बजट की होने वाली है. जिसको लेकर सभी की दिलचस्पी इसमें नजर आ रही है.
'संघर्ष 2' को लेकर निर्देशक पराग पाटिल ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर लिखा है कि हर मुकाम पर तेरी उतनी ही बड़ाई होगी, जितनी तेरी संघर्षशील लडाई होगी.
बता दें, निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि वह और खेसारी लाल यादव एक बार फिर से साथ काम कर रहे हैं. साल 2018 में आई संघर्ष फिल्म ने जो बेंच मार्क सेट किया है उसकी वजह से दर्शकों को उनसे बहुत ज्यादा उम्मीद है. उनको अब उससे ज्यादा मेहनत करनी है. फिल्म का निर्देशन उनके पसंदीदा निर्देशक पराग पाटिल कर रहे हैं, और सह निर्माता कुलदीप श्रीवास्तव हैं. फिल्म के लेखक वीरू ठाकुर हैं. संघर्ष 2 दर्शकों को एक अलग लेवल का अनुभव कराने वाली है.