Lalitpur: ट्रक ड्राईवर के साथ लूट और हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को 8 महीने बाद पुलिस ने किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं. जहां करीब 8 महीने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर एक ट्रक चालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था.
अमित सोनी/ ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं. जहां करीब 8 महीने पहले राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर एक ट्रक चालक के साथ अज्ञात बदमाशों ने लूट और हत्या की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस जानकारी के अनुसार आरोपियों ने ट्रक ड्राईवर से लूट करने के बाद परिचालक की हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने बाद सभी आरोपी अंडरग्राउंड थे.
यूपी में सड़क हादसा: महराजगंज में बेकाबू बस हुई हादसे की शिकार, 38 घायल, सीतापुर में भी कार पलटी
पुलिस के हाथ लगे सभी आरोपी
पुलिस ने जानकारी दी 15 मई 2022 को सागर राष्ट्रीय राजमार्ग NH 44 पर मालथौन टोल प्लाजा और अमझरा घाटी के बीच मे एक ट्रक चालक के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट और हत्त्या की घटना हुई थी. पुलिस इस घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की फिराक में थी. मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई.बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस ने मिली जानकारी के अनुसार जाल बिछाया. चेकिंग के दौरान गोविन्द सागर बांध तिराहे के पास से पुलिस ने बाइक पर सवार तीनों आरोपियों को दबोच लिया.
Sambhal: संभल में 4 करोड़ खर्च के बाद भी सूखे तालाब, अमृत सरोवर योजना में व्यय धनराशि पर उठे सवाल
तमंचा और रुपये बरामद
गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटे गए 8 हजार रुपये एक तमंचा और मोटरसाइकल बरामद हुई हैं. पुलिस ने बताया कि बदमशों पर पहले भी लूट के कई मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों के नाम दीपक पुरोहित ,नरेंद्र विश्वकर्मा और शिवम परिहार बताए हैं. सभी आरोपियों पर पहले भी लूट की घटनाओं के कई मुकदमे दर्ज हैं.