विशाल सिंह/लखनऊ: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या  के आरोपी लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है. लॉरेंस गैंग ने यूपी के एक बाहुबली नेता की भी रेकी की थी. फिल्म अभिनेता सलमान खान की हत्या के लिए रेकी करने वाले लॉरेंस बिश्नोई के गैंग (Lawrence Bishnoi's gang) ने यूपी के बाहुबली नेता की भी रेकी की थी. विधानसभा चुनाव के दौरान हत्या करने के लिए शूटर्स ने जिले में डेरा डाले हुआ था. खबरों के मुताबिक इस गैंग में एक नाबालिग भी शामिल था. इन शूटरों को लोकल नेता और हिस्ट्रीशीटर्स का पूरा सपोर्ट मिला हुआ था. लॉरेंस गैंग के निशाने पर थे बाहुबली नेता,लोकल नेता और हिस्ट्रीशीटर का मिला था सपोर्ट


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Bareilly: संदिग्ध परिस्थितियों में कार के अंदर मिला व्यापारी का शव, रविवार रात हुए थे लापता,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका


बाहुबली के जिले में गैंग के शूटरों का डेरा
खबरों के मुताबिक विधानसभा चुनाव के दौरान हत्या के लिए बाहुबली के जिले में गैंग के शूटर डेरा डाले रहे थे. लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के शूटरों को अयोध्या के एक हिस्ट्रीशीटर और लोकल नेता का सपोर्ट मिला हुआ था. अयोध्या के हिस्ट्रीशीटर और लोकल नेता ने ही शूटर्स के ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम कराया था.


शूटर्स की टीम में नाबालिग शामिल
शूटर्स की टीम में फैजाबाद का एक नाबालिग शामिल था. एनआईए और दिल्ली पुलिस ने पूर्वांचल के कई जनपदों में शूटर्स की तलाश में छानबीन की थी. बाहुबली की हत्या के लिए लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने 50 कैलिबर की स्नाइपर राइफल का जुगाड़ किया था. 50 कैलिबर स्नाइपर राइफलबुलेट प्रूफ गाड़ी को भी भेद सकती है .  बाहुबली पर हमले के लिए कई अत्याधुनिक हथियार जुटाए गए थे.


मानसा में की गई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू की 29 मई को मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. सिद्धू मूसेवाला ने पंजाब की मानसा सीट से 2022 में विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, वे आम आदमी पार्टी के विजय सिंगला से चुनाव हार गए थे. लॉरेंस गैंग ने बंबिहा गैंग के करीबी होने के शक में मूसेवाला की हत्या कराई है.


बिश्नोई गैंग के निशाने पर थे सलमान खान
बता दें कि सलमान खान पिछले 4 साल से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के निशाने पर हैं. पुलिस के मुताबिक इस गैंग ने इन सालों में एक्टर की हत्या करने की पहले 4 बार कोशिशें कीं थी. पंजाब पुलिस के मुताबिक सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या करने से पहले लॉरेंस ने सलमान को मारने की साजिश रची थी.


आज की ताजा खबर: यूपी विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन समेत यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 20 सितंबर के बड़े समाचार


Lucknow: लेवाना होटल अग्निकांड के बाद अवैध निर्माणों को लेकर LDA सख्त, दो दिन में सील होंगी 100 अवैध इमारतें


Watch Video