Bareilly: संदिग्ध परिस्थितियों में कार के अंदर मिला व्यापारी का शव, रविवार रात हुए थे लापता,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1359076

Bareilly: संदिग्ध परिस्थितियों में कार के अंदर मिला व्यापारी का शव, रविवार रात हुए थे लापता,परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

Bareilly: रविवार शाम पांच बजे दीपक कार का पंक्चर जुड़वाने के लिए घर से निकले थे. आधे घंटे बाद लौटे और बिना कुछ बताए दोबारा घर से निकल गए. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो ...

 बरेली: संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी का मिला शव

अजय कश्यप/बरेली: यूपी (Uttar Pradesh)  के बरेली (Bareilly) के थाना इज्जत नगर के फीनिक्स मॉल (Phoenix Mall) के सामने सोमवार देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में व्यापारी का शव मिलने से हड़कंप मच गया. साबुन व्यापारी दीपक गांधी (soap merchant Deepak Gandhi) घर से एक दिन पहले ही लापता हो गया था. फिलहाल, इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये है पूरा मामला
प्रेमनगर में जनकपुरी निवासी सत्यपाल गांधी के पुत्र दीपक गांधी (48) का शहदाना कॉलोनी मॉडल टाउन में साबुन फैक्ट्री थी. वह साबुन और डिटर्जेंट की सप्लाई का कारोबार करते थे. परिजनों का कहना है कि रविवार शाम पांच बजे दीपक कार का पंक्चर जुड़वाने के लिए घर से निकले थे. आधे घंटे बाद लौटे और बिना कुछ बताए दोबारा घर से निकल गए. देर रात तक जब वह घर नहीं पहुंचे, तो उनके भाई मनोज गांधी की ओर से प्रेमनगर थाने (Premnagar Thana) में गुमशुदगी की तहरीर दी गई. इसके बाद से ही पुलिस सीसीटीवी कैमरे (CCTV)  के फुटेज के जरिए खोजबीन कर रही थी.

कार से बरामद हुआ शव, हत्या की आशंका
पुलिस की छानबीन में पता चला कि 100 फुटा रोड के एक रेस्टोरेंट से उन्होंने खाना पैक कराया. रेस्टोरेंट मालिक के मुताबिक उस समय उनकी गाड़ी में चार अन्य लोग भी थे. इसके बाद 100 फुटा रोड की ओर चल दिए. लेकिन देर रात इज्जत नगर थाना इलाके के चिक्कर स्कूल के पास उनका शव कार में बरामद हुआ. परिजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए थाना में तहरीर दी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.

आज की ताजा खबर: यूपी विधानसभा मानसून सत्र का दूसरा दिन समेत यूपी-उत्तराखंड की इन खबरों पर बनी रहेगी नजर, पढ़ें 20 सितंबर के बड़े समाचार
 

Trending news