Atiq Ahmed murder case LIVE UPDATES : गुड्डू मुस्लिम ने अपने गुरु अतीक अहमद को फंसाया, बेटे की मौत की वजह बना

Atique Ahmed shooters case live updates : माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को प्रयागराज में गोलियों से भून डालने वाले तीन शूटर्स की कोर्ट से 7 दिन की पुलिस रिमांड मिल गई है. पुलिस टीम तीनों से साजिश का पूरा राज उगलवाने की तैयारी में है कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है, किसके इशारे पर सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्य काम कर रहे थे. किसने अत्याधुनिक पिस्टल के लिए पैसे दिए.

Atiq Ahmed murder case LIVE UPDATES: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या करने वाले तीन शूटर्स लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य की सात दिन की पुलिस रिमांड मिली है. पुलिस इन तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी कि आखिर किसके इशारे पर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया. 


 

नवीनतम अद्यतन

  • अतीक अहमद-अशरफ़ हत्याकांड के बाद ख़ौफ़ में मुख़्तार अंसारी - 

    मनी लांड्रिंग के मामले में आज सीबीआई अदालत लखनऊ में तय होने थे आरोप,नहीं पेश हुआ मुख़्तार अंसारी. मुख्तार ने दी अर्ज़ी,अतीक अहमद -अशरफ की हत्या का दिया हवाला,जान को ख़तरा बताया,VC के ज़रिये पेशी की माँग की,टेक्निकल गड़बड़ी से न हो पाई VC से पेशी,अगली तारीख़-दो मई.

  • शाइस्ता परवीन की तलाश में कौशांबी में छापेमारी
     
    कौशांबी : कछार के इलाके में पुलिस की छापेमारी। शाइस्ता परवीन की तलाश में छापेमारी। भारी पुलिस फोर्स के साथ हो रही छापेमारी। ड्रोन कैमरा उड़ा कर हो रही तलाश। कोखराज के पल्हना गाँव मे हो रही छापेमारी।
  • सनी ने बताया, अतीक की हत्या के पहले रेकी कैसे की

    हिस्ट्रीशीटर सनी सिंह ने बताया, 15 अप्रैल को दिन में ही कालवीन अस्पताल की रेकी की थी। दो नए मोबाइल खरीदे थे लेकिन सिमकार्ड के लिए फर्जी आईडी नहीं जुटा पाए कालवीन अस्पताल की रेकी का वीडियो मिल सकता है. एनसीआर कनेक्शन के चलते ही जितेंद्र गोगी ने एनसीआर चैनल की आईडी,बड़ा कैमरा,आई कार्ड दिया था डर पर काबू पाने के लिए जय श्री राम का नारा लगाया अब जेल में इज्जत बढ़ गई है कोई काम नहीं करवा रहा है.

  • अतीक के हत्यारे सनी का सनसनीखेज खुलासा
    सनी का खुलासा, नई दिल्ली के जितेंद्र गोगी गिरोह के संपर्कों से मिले थे असलहे. जितेंद्र गोगी गोगी इन तीनों से एनसीआर में बड़ी घटना कराना चाहते थे. इससे पहले सितंबर 2021 में जितेंद्र गोगी की रोहिणी कोर्ट में हत्या हो गई । ये गिरोह असलहे बनाते भी और पंजाब से मंगाते भी थे। लारेंस विश्नोई बनना चाहते थे तीनों। अस्पताल में पुलिस पर गोली चलाने का प्लान नहीं था। मरने नहीं आए थे इसलिए सरेंडर किया। सीसीटीवी फुटेज में कहीं भी बाइक पर नहीं दिखे। 13 अप्रैल को लखनऊ से बस से प्रयागराज पहुंचे थे। 14 को कोर्ट में ही मारने का प्लान था कालविन अस्पताल से डेढ़ किलोमीटर दूर रेलवे स्टेशन के सामने होटल में रुके थे.

  • अतीक का प्लान बेटे को पीछे रखना था
    अतीक ने बताया था कि असद को बोला था कि तुम सीधे गोली मत चलाना काम शूटर्स को करने देना ताकि बाद मे खौफ भी बना रहे और तुम गद्दी संभाल सको बाहर रहकर असद ने उस वक़्त मेरी बात पर हाँ कर दिया था लेकिन मेरे मुखबिरों ने बताया है कि असद को गाड़ी से गुड्डू मुस्लिम ने उतरने के लिए कहा था. लेकिन गुड्डू मुस्लिम ने असद को भड़काया और उसे गाड़ी से उतरकर गोली चलाने को कहा. इसके बाद असद सीधे तौर पर पहचान में आ गया. 

  • अतीक अहमद का मरने के पहले बड़ा खुलासा
     
    प्रयागराज केस में उमेश पाल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा अतीक अहमद ने मारे जाने से पहले पुलिस पूछताछ में किया था बड़ा खुलासा अतीक ने पुलिस से कबूलनामे के साथ कहा था कि हा ये मैंने ही करवाया है लेकिन मैंने असद को कहा था कि तुम बाहर मत निकलना गाड़ी में ही रहना और देखना की काम हो जाये
  • अतीक अहमद का मरने के पहले बड़ा खुलासा
    प्रयागराज केस में उमेश पाल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा अतीक अहमद ने मारे जाने से पहले पुलिस पूछताछ में किया था बड़ा खुलासा अतीक ने पुलिस से कबूलनामे के साथ कहा था कि हा ये मैंने ही करवाया है लेकिन मैंने असद को कहा था कि तुम बाहर मत निकलना गाड़ी में ही रहना और देखना की काम हो जाये
  • अतीक अहमद का मरने के पहले बड़ा खुलासा
    प्रयागराज केस में उमेश पाल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा अतीक अहमद ने मारे जाने से पहले पुलिस पूछताछ में किया था बड़ा खुलासा अतीक ने पुलिस से कबूलनामे के साथ कहा था कि हा ये मैंने ही करवाया है लेकिन मैंने असद को कहा था कि तुम बाहर मत निकलना गाड़ी में ही रहना और देखना की काम हो जाये
  • गुड्डू मुस्लिम ने अतीक के बेटे को फंसाया
     
    गुड्डू मुस्लिम ने ऐन मौके पर असद को गाड़ी से उतर कर खुद गोली चलाने के लिए कहा था गुड्डू मुस्लिम ने कहा था कि शेर के बच्चे हो ऐसा दहलाओ इलाहाबाद जैसा भाई ने दहलाया था इसी के बाद असद ने गाड़ी से उतर कर बंदूक लोड की थी जबकि सभी शूटर्स पहले से ही गन लोड किये हुए थे
  • अतीक अहमद मामले में बड़ा खुलासा

    उमेश पाल की हत्या मामले में बड़ा खुलासा अतीक अहमद ने मारे जाने से पहले पुलिस पूछताछ में किया था बड़ा खुलासा अतीक ने पुलिस से कबूलनामे के साथ कहा था कि हा ये मैंने ही करवाया है लेकिन मैंने असद को कहा था कि तुम बाहर मत निकलना गाड़ी में ही रहना और देखना की काम हो जाये

  • मुख्तार अंसारी की बीवी पर इनामी राशि बढ़ी

    गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह ने जिले के 12 इनामिया अपराधियों की इनाम राशि बढ़ाने की सूची जारी की इनामिया अपराधियों में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी का नाम भी शामिल आफसा अंसारी की इनाम राशि को 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया आफसा अंसारी के अलावा 11 अन्य इनामिया अपराधियों की सूची भी हुई जारी

  • Atique Ahmed Shooters : अतीक के हत्यारे सवालों के घेरे में 

    तीनों शूटर्स से पूछा जाएगा कि हत्या करने के बाद भागे क्यों नहीं सरेंडर क्यों कर दिया. तुम तुम लोग को कैसे पता चला कि अतीक और अशरफ उसी वक्त लाए जाएंगे.क्या हत्या करने से पहले तुम लोग ने रेकी की थी. क्या कोर्ट में भी पेशी के दौरान मारने की प्लानिंग थी.तुम लोगों ने मीडियाकर्मी बनने का ही प्लान क्यों बनाया.

  • अतीक के शूटर्स से होंगे कड़े सवाल

    तीनों शूटर्स से पूछा जाएगा कि उनको हथियार कैसे मिले तीनों एक दूसरे से कैसे मिले, इतने महंगे हथियार कहां से खरीदे गए, पैसे कहां से आए, प्रयागराज कब आए थे,किस होटल में रुके थे, हत्या करने का मकसद क्या था, किन लोगों ने पैसा दिया है.

     

  • Prayagraj केस में 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

    प्रयागराज माफिया अतीक और अशरफ हत्याकांड से जुड़ी बड़ी ख़बर, शाहगंज थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार को किया गया निलंबित, धूमनगंज थाने के दो एसआई और दो कांस्टेबल भी किए गए निलंबित, कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में किया गया निलंबित, कॉल्विन मेडिकल कॉलेज शाहगंज थाना क्षेत्र में आता है, 15 अप्रैल को शाहगंज थाना क्षेत्र में ही अतीक और अशरफ की हुई थी हत्या।

  • अतीक अहमद के आईएसआई कनेक्शन पर बड़ा खुलासा

    अतीक अहमद के आईएसआई कनेक्शन पर बड़ा खुलासा हुआ है. प्रवर्तन निदेशालय और एसआईटी की जांच में लगातार ऐसे खुलासे हो रहे हैं. 65 हजार करोड़ रुपये की काली कमाई का खुलासा हुआ है.   

  • अतीक के हत्यारों को देना होगा 20 सवालों का जवाब

    अतीक के हत्यारों लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य को यूपी एसआईटी की टीम 20 सवालों से शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर हत्याकांड का मास्टरमाइंड कौन है. किसने इशारे पर माफिया अतीक अहमद और अशरफ की हत्या का दुस्साहस उन्होंने किया. 

  • Atiq Ahmed Latest News : अतीक अहमद केस में सीएम योगी ने लिया अपडेट

    प्रयागराज की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े अधिकारियों से लिए अपडेट. एडीजी एसटीएफ अमिताभ  यस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बात. सीएम योगी ने पुलिस के और गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ की बैठक

  • Atiq Ahmed Latest News : अतीक अहमद केस में सीएम योगी ने लिया अपडेट

    प्रयागराज की घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़े अधिकारियों से लिए अपडेट. एडीजी एसटीएफ अमिताभ  यस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई बात. सीएम योगी ने पुलिस के और गृह विभाग के आला अधिकारियों के साथ की बैठक

  • अतीक के हत्यारों को कैसे मिली महंगी पिस्टल

    अतीक के हत्यारों को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं कि आखिर उन्हें हथियार कहां से मिले. सात लाख की जिगना पिस्टल उन तक कैसे पहुंचीं. क्या अतीक की मर्डर मिस्ट्री का पंजाब या हरियाणा कनेक्शन है. क्या लॉरेंस विश्नोई गैंग ने इसके लिए पिस्टल मुहैया कराई.

  • मोहम्मद मुस्लिम का ऑडियो टेप वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया

    असद अहमद और मोहम्मद मुस्लिम के कथित ऑडियो टेप वायरल हो रहे हैं. यूपी एसटीएफ ने मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में ले लिया है. अतीक के फाइनेंसर मोहम्मद मुस्लिम पर शिकंजा कसा है. उस पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और उसे भूमाफिया घोषित कर रखा है.

  • मोहम्मद मुस्लिम का ऑडियो टेप वायरल, पुलिस ने हिरासत में लिया

    असद अहमद और मोहम्मद मुस्लिम के कथित ऑडियो टेप वायरल हो रहे हैं. यूपी एसटीएफ ने मोहम्मद मुस्लिम को हिरासत में ले लिया है. अतीक के फाइनेंसर मोहम्मद मुस्लिम पर शिकंजा कसा है. उस पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और उसे भूमाफिया घोषित कर रखा है. 

  • Guddu Muslim Location : यूपी पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज की

    अतीक अहमद और अशरफ के अंत के बाद अब सवाल उठ रहा है कि आखिर माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन और प्रयागराज हत्याकांड में शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम कहां छिपा बैठा है. आखिर वो यूपी एसटीएफ की पकड़ से क्यों दूर है. 

  • Atiq Ahmed : अतीक अहमद के शूटर्स से पूछताछ

    Atique Ahmed : अतीक अहमद के हत्यारों की सात दिन की रिमांड पुलिस ने हासिल की है. लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य से पुलिस पूछताछ में उस मास्टरमाइंड का नाम उगलवाने का प्रयास करेगी, जिनका हाथ इस हत्याकांड में हो सकता है. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link