Atique Ahmed News Live Update : काहे का डर... यूपी पहुंचते ही बदले माफिया अतीक अहमद के सुर

अमितेश पांडेय Mar 27, 2023, 12:03 PM IST

Atique Ahmed News Live Update : माफिया अतीक को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज ले आया जा रहा है. इससे प्रयागराज पुलिस साबरमती जेल रविवार को पहुंची थी. प्रयागराज ले आने से पहले जेल में ही अतीक का मेडिकल कराया गया था. . छह गाड़ियों का काफिला अतीक को प्रयागराज लेकर यूपी के अंदर दाखिल हो चुका है.

Atique Ahmed News Live Update : यूपी के माफिया डॉन अतीक अहमद को अहमदाबाद की साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है. उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद से पूछताछ की जाएगी. यूपी पुलिस रविवार देर शाम साबरमती जेल से लेकर अतीक को लेकर रवाना हुई थी. सड़क मार्ग से अतीक को प्रयागराज लाया गया है और काफिला कई जगह ठहराव के साथ उरई पहुंच गया है. दो आईपीएस और तीन डीएसपी के अलावा 40 पुलिस कांस्टेबल की टीम माफिया के साथ थी.

नवीनतम अद्यतन

  • Atique Ahmed News Live Update : अतीक अहमद के भाई अशरफ को कल किया जाएगा रवाना 

    अतीक अहमद के भाई अशरफ को कल यानी सोमवार सुबह 7 बजे जिला जेल से रवाना किया जाएगा. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज लाया जाएगा. 

  • Atique Ahmed News Live Update : उमेश पाल हत्याकांड में अतीक को कस्टडी में लेने की तैयारी

    उमेश पाल अपहरण के बाद हत्याकांड मामले में भी माफिया अतीक पर शिकंजा कसने की तैयारी है. उमेश पाल हत्याकांड मामले में माफिया अतीक को कस्टडी में लेने की तैयारी कर रही प्रयागराज पुलिस. 

  • Atique Ahmed News Live Update : यूपी पुलिस का काफिला बलीचा बाईपास से आगे निकला 

    यूपी एटीएस का काफिला बलीचा बाईपास से आगे निकला प्रताप नगर के बीच में एक पेट्रोल पंप पर रुका. पुलिस वाहनों में फ्यूल भरा जा रहा है.  

  • Atique Ahmed News Live Update : यूपी पुलिस के काफिले साथ राजस्‍थान पुलिस भी 

    यूपी पुलिस के काफिले के साथ राजस्‍थान पुलिस भी साथ चल रही है.  

  • Atique Ahmed News Live Update : एक घंटे में दूसरी बार रुका यूपी पुलिस का काफिला

    उदयपुर बाईपास के बार एक बार फिर यूपी पुलिस का काफिला रुका. करीब एक घंटे में यह दूसरी बार काफिला रुका है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : एक घंटे में उदयपुर पहुंचेगा यूपी पुलिस का काफिला

    यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर उदयपुर पहुंचने वाली है. एक घंटे की यात्रा के बाद काफिला उदयपुर पहुंच जाएगा. इस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से काफिला चल रहा है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : राजस्‍थान के पेट्रोल पंप पर रुका यूपी पुलिस का  काफिला 

    यूपी पुलिस का काफिला राजस्‍थान में दाखिल होने के बाद एक पेट्रोल पंप पर रुका. यहां पूरी टीम थोड़ी देरी रुकी रही. 

  • Atique Ahmed News Live Update : यूपी पुलिस के वैन नंबर 4078 में बैठा है अतीक अहमद 

    यूपी पुलिस साबरमती जेल से अतीक अहमद को जिस वाहन पर बैठाकर ला रही है, उस गाड़ी का नंबर UP70 AG 4078 बताया जा रहा है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : यूपी पुलिस के काफिले में शामिल हर वाहन में 3-3 चालक मौजूद  

    साबरमती जेल से प्रयागराज आने के दौरान यूपी पुलिस के काफिले में कुल 6 गाड़ियां शामिल हैं. सभी गाड़ियों में तीन-तीन चालक मौजूद हैं. हर छह घंटे की यात्रा के बाद चालक बदले जाएंगे. 

  • Atique Ahmed News Live Update : सिर्फ चार जगह ही रुकेगा यूपी पुलिस का काफिला 

    साबरमती जेल से प्रयागराज आने के दौरान यूपी पुलिस का काफिला सिर्फ चार जगह ही रुकेगा. इस दौरान वाहनों के चालक बदले जाएंगे. 

  • Atique Ahmed News Live Update : राजस्‍थान सीमा पर पहुंची यूपी पुलिस 

    यूपी पुलिस का काफिला राजस्‍थान बार्डर पर प्रवेश करने वाला है. रतनपुर बार्डर से यूपी पुलिस का काफिला राजस्‍थान में प्रवेश करेगा. 

  • Atique Ahmed News Live Update : प्रयागराज पहुंचने में लेगा 36 घंटे

    अतीक को प्रयागराज पहुंचने में करीब 36 घंटे का समय लगेगा. यूपी पुलिस का काफिला राजस्‍थान और एमपी होते हुए प्रयागराज पहुंचेगा. 

  • Atique Ahmed News Live Update : राजस्‍थान-एमपी के रास्‍ते यूपी लाया जाएगा अतीक 

    यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है. यूपी पुलिस राजस्‍थान और एमपी के रास्‍ते प्रयागराज लेकर पहुंचेगी. 

  • Atique Ahmed News Live Update : अतीक अहमद को मौत का डर 

    साबरमती जेल से बाहर निकलने पर अतीक अहमद ने जैसे ही पुलिस वैन में बैठकर मीडिया से कहा कि मेरी हत्‍या कराना चाहते हैं. पुलिस वैन से अतीक मीडिया से कहता रहा मेरी हत्‍या हो सकती है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : मेरी हत्‍या कराना चाहते हैं : अतीक अहमद 

    साबरमती जेल से बाहर निकलने पर अतीक अहमद ने अपनी हत्‍या की आशंका जताई है. अतीक का कहना है मेरी हत्‍या कराना चाहते हैं. 

  • अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस रवाना

  • Atique Ahmed News Live Update : यूपी पुलिस अतीक को साबरमती जेल से लेकर रवाना हुई 

    यूपी पुलिस अतीक अहमद को साबरमती जेल से लेकर रवाना हो गई है. करीब 5:45 पर पुलिस अतीक को लेकर रवाना हुई. 

  • Atique Ahmed News Live Update : साबरमती जेल से बाहर आया अतीक अहमद 

    अहमदाबाद के साबरमती जेल से अतीक को बाहर लाया गया है. जेल प्रशासन ने अतीक को यूपी पुलिस को हैंडओवर कर दिया है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : साबरमती जेल के बाहर हलचल तेज 

    अहमदाबाद के साबरमती जेल के बाहर हलचल तेज हो गई है. जेल में सभी औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर ली गई है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : अतीक को लेकर रवाना हुई यूपी पुलिस 

    माफिया अतीक को साबरमती जेल से लेकर यूपी पुलिस प्रयागराज के लिए रवाना हो गई है. सूत्रों ने बताया कि मेडिकल जांच के बाद अतीक को प्रयागराज लाया जा रहा है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : चौबीस घंटे जेल की रहेगी निगरानी

  • Atique Ahmed News Live Update : सिर्फ 5 अफसरों के पास मोबाइल फोन रहेगा

    अतीक को कुछ ही देर में साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज पुलिस रवाना होगी. सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा में तैनात सिर्फ 5 पुलिस अधिकारियों के पास ही मोबाइल फोन रहेगा. बाकी कर्मियों का मोबाइल फोन जमा करा लिया गया है. 

  • Atique Ahmed News Live Update : सुरक्षा के लिहाज से 18 स्‍पॉट बनाए गए

    अतीक को प्रयागराज लाए जाने के दौरान पूरे रूट पर सुरक्षा के लिहाज से 18 स्‍पॉट बनाए गए हैं. जो सुरक्षा के लिहाज से महत्‍वपूर्ण है. अगर बीच में यात्रा के दौरान गाड़ी रोकनी पड़ेगी तो इन्हीं चिन्हित स्पॉट पर गाड़ी रुकेगी. 

  • Atique Ahmed News Live Update : यूपी पुलिस शाम 5 बजे अतीक को साबरमती जेल से लेकर निकलेगी 

    यूपी पुलिस अतीक अहमद को शाम 5 बजे गुजरात की साबरमती जेल से लेकर निकलेगी. अतीक का मेडिकल टेस्‍ट कराया जा रहा है.  

     

  • Atique Ahmed News Live Update : अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा

  • Atique Ahmed News Live Update : 28 मार्च को कोर्ट में पेश होगा अतीक 
    28 मार्च को माफिया अतीक को एमपी एमएलए कोर्ट में पेश किया जाएगा. उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट में अतीक को पेश किया जाना है. कोर्ट के फैसले के बाद पुलिस दोबारा उसे अपनी कस्टडी में लेगी. कस्टडी में लेकर उमेश पाल हत्याकांड मामले में पूछताछ की जाएगी. प्रयागराज पुलिस ने अतीक को लाने के लिए जरूरी विधिक प्रक्रिया पूरा कर लिया गया है. इससे पहले माफिया अतीक गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली गई है.

     

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link