Ram Mandir LIVE UPDATE: राम मंदिर के गर्भगृह का शिलान्यास, सीएम योगी ने की रामलला सदन की प्राण प्रतिष्ठा
Ayodhya Ram Mandir Garbh Grih Live Updates: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह की उत्तर-पश्चिम दिशा में पहला पत्थर रखा. यहां देखें हर पल की लाइव अपडेट...
Ram Mandir Garbh Grih: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में राम मंदिर के गर्भ गृह की उत्तर-पश्चिम दिशा में पहला पत्थर रखकर शिला पूजन करने जा रहे हैं. यहां देखें हर पल की लाइव अपडेट...
नवीनतम अद्यतन
सीएम योगी ने एक पुस्तक का विमोचन भी किया
रामलला सदन की प्राण प्रतिष्ठा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रामलला सदन की प्राण प्रतिष्ठा कीद्रविण शैली से बने मंदिर में कार्यक्रम
सीएम ने की भगवान रंगनाथन की पूजा
राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राम मंदिर भारत का राष्ट्रीय मंदिर होगा. लोग इस दिन का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं.गोरक्षापीठ की तीन पीढ़ियां समर्पित रहीं-सीएम योगी
हमारी पीढ़ी सबसे सौभाग्यशाली रही- सीएम योगी
पूज्य संतों का संघर्ष पूरा हुआ-योगी
गर्भगृह के शिलान्यास के बाद सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का सपना साकार हुआ है. पूज्य संतों का संघर्ष पूरा हुआ. पीएम मोदी का सपना साकार हो रहा है. उन्होंने कहा कि सत्य और न्याय के रास्ते पर विजय मिलती है
सीएम योगी ने कहा-गोरक्षपीठ की तीन पीढ़ियां इस काम में लगी थीं. अयोध्या में 500 साल की तड़पन जल्द दूर होगी-
मंदिर की नींव का काम पूरा हो चुका है और अब गर्भगृह निर्मित होने के साथ ही सांस्कृतिक अस्मिता के नवयुग का आरंभ होगा
राम मंदिर भारत की आस्था- सीएम योगी
500 साल की तपस्या पूरी हुई- सीएम योगी
दो साल पहले भूमिपूजन हुआ था. पीएम मोदी ने किया था भूमिपूजन-सीएम योगी
सीएम योगी ने बताया शुभ दिन
सीएम योगी ने शिला पूजन के बाद कहा-आज गर्भगृह की आधाशिला रखी गई. उन्होंने कहा कि भव्य राममंदिर बन रहा है.
सीएम योगी ने राममंदिर के गर्भगृह में की पूजा
यूपी के सीएम अयोध्या के राम मंदरि में गर्भगृह का पूजन किया. इस पूजा में चांदी की कन्नी और तसले का इस्तेमाल हुआ.मंत्रोच्चारण के साथ हो रहा शिलान्यास. चांदी की कन्नी और तसले का हो रहा इस्तेमाल
गर्भ गृह का पहला पत्थर स्थापित हुआ
सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज अयोध्या के दौरे पर ही रहेंगे. वे 3 घंटे अयोध्या दौरे पर ही रहेंगे. वहीं, डिप्टी सीएम मौर्य सुबह 8.40 पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि अयोध्या विकास प्राधिकरण की रिपोर्ट के अनुसार, गर्भगृह 20 फीट चौड़ा और 20 फीट लंबा होगा. इसमें मकराना संगमरमर लगाया जाएगा. वैदिन पुजारी हवन और अनुष्ठानों में हिस्सा ले रहे हैं.