Raju Srivastava LIVE: मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन, कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार

Raju Srivastava LIVE : उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर....

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 21 September 2022: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा. 


Raju Srivastava: जीवन के अंतिम दौर में राजू को क्यों सुनाई गई बिग बी की आवाज, जानिए राजू का अमिताभ कनेक्शन



 

नवीनतम अद्यतन

  • दिल्ली: राजू श्रीवास्तव का अंतिम संस्कार कल होगा 
    थोड़ी देर में राजू श्रीवास्तव का पार्थिव शरीर AIIMS ने निकलने वाला है. AIIMS से सीधे द्वारिका के दशरथ पुरी ले ज़ाया जाएगा पार्थिव शरीर. द्वारिका में राजू श्रीवास्तव के भतीजे के घर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा पार्थिव शरीर. कल दिल्ली में किया जाएगा अंतिम संस्कार. द्वारिका के किसी घाट पर अंतिम संस्कार किया जा सकता है.. या भीड़ ज़्यादा उमड़ने की स्थिति में निगम बोध घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार. राजू श्रीवास्तव का कल दिल्ली में होगा अंतिम संस्कार.

  • लखनऊ: मुख्तार अंसारी को हाईकोर्ट ने सुनाई दो साल की सज़ा
    लखनऊ के तत्कालीन जेलर को धमकाने के मामले में सुनाई सज़ा. 3 अप्रैल 2000 को आलमबाग कोतवाली में दर्ज हुआ था मामला. लखनऊ के तत्कालीन जेलर एस एन द्विवेदी ने दर्ज कराया था मामला. मामले में निचली अदालत से बरी हो गया था मुख़्तार अंसारी. निचली अदालत के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में की थी अपील. सरकार की अपील पर जस्टिस दिनेश कुमार सिंह की बेंच ने सुनाई सज़ा. घटना के दिन पेशी से लौटते वक्त जेल में मुख्तार और उसके गुर्गों ने किया था बवाल. जेल कर्मियों से मारपीट ,पथराव,धमकाने पर दर्ज हुई थी एफआईआर.

  • मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का बुधवार को निधन हो गया है. उन्होंने दिल्ली के एम्स में आखिरी सांस ली है. उनका 42 दिनों से इलाज चल रहा था. दरअसल, जिम करते हुए उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था.

     

  • हर जोन मुख्यालय में बनेगी एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स की यूनिट 
    प्रदेश में हाल ही गठित एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) का दायरा बढ़ाया जाएगा. अब सभी जोन मुख्यालय में इसकी इकाई स्थापित की जाएगी. जल्द ही इस फोर्स को संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे.

  • डीडीयू-गया रेल रूट पर मालगाड़ी के 20 डिब्बे हुए डिरेल, हावड़ा- नई दिल्ली की कई ट्रेनें प्रभावित
    Indian Railway News: दीनदयाल उपाध्याय रेल डिवीजन पर बुधवार की सुबह मालगाड़ी के 20 डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. यह हादसा डीडीयू-गया रेल रूट पर बिहार के रोहतास जिले के कुम्हउ स्टेशन के पास हुआ है. बताया जा रहा है कि सुबह में करीब 6.30 बजे मालगाड़ी के 20 डिब्बे डिरेल हो गए. जिससे हावड़ा- नई दिल्ली रेल रूट की ट्रेनें प्रभावित हो गईं हैं. इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.

     

  • एसटीएफ को सौंपी गई जांच
    लखनऊ- बाहुबली नेता को निशाने पर लेने के लिए अयोध्या में लॉरेंस बिशनोई गैंग के सक्रिय होने मामले से जुड़ी खबर एसटीएफ को जांच सौंपी गई. एसटीएफ ने अपनी जांच शुरू की.

  • राजभर बिरादरी को एसटी का दर्जा दिलाने के लिए सीएम सहमत, केंद्र को प्रस्ताव भेजने का दिया आदेश: ओम प्रकाश राजभर
    अजीत सिंह/लखनऊ:सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मंत्री ओपी राजभर ने मंगलवार देर शाम सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. ओपी राजभर ने मुलाकात के दौरान सीएम योगी से राजभर बिरादरी को ST का दर्जा दिलाए जाने को लेकर मांग रखी. सीएम योगी ने सहमति जताते हुए केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए प्रस्ताव भेजा है. सीएम योगी के साथ मुलाकात करने ओपी राजभर के अलावा उनके बेटे अरविंद राजभर भी मौजूद रहे.

     

  • विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी के 21 सितंबर को कोटद्वार में कार्यक्रम
    1- पी.एन.बी बैंक द्वारा ऋण स्वीकृति पत्र  वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग
    समय- 1:30 बजे (अपराह्न)
    मिक्स ग्रांड होटल, सिताबपुर, देवी रोड।

    2- जनपद स्तरीय एवं विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
    समय- 3:30 बजे
    तिलवाढांग स्थित वन विश्राम भवन।

    3- आध्यत्मिक प्रवचन एवं कीर्तन कार्यक्रम में प्रतिभाग
    समय- 7:30  बजे रात्रि
    दीपक वेडिंग पॉइंट, गोविंद नगर।

  • बीजेपी सांसद विनोद सोनकर के घर शोक जताने जाएंगे ब्रजेश पाठक
    यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक आज प्रयागराज आएंगे. कौशांबी से बीजेपी सांसद विनोद सोनकर के घर शोक जताने जाएंगे. कुछ दिनों पहले ही विनोद सोनकर के पिता का निधन हुआ था. सुबह करीब 9.30 बजे बमरौली एयरपोर्ट से सीधे सांसद विनोद सोनकर के घर जाएंगे. यहां से निकलकर वापस एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.

     

  • दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन
    उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी के दिल्ली दौरे का आज दूसरा दिन है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को दिल्ली में जलशक्ति मंत्रालय में होने वाली बैठक में भाग लेंगे. सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी जलशक्ति मंत्रालय में बैठक के दौरान 10 उन परियोजनाओं पर अमल की मांग कर सकते हैं जिनको लेकर कोई विवाद नहीं है. विशेषज्ञ समिति और जल शक्ति मंत्रालय इन परियोजनाओं को पहले ही सैद्धांतिक स्वीकृति दे चुकी है और उत्तराखंड ने सुप्रीम कोर्ट में भी विशेषज्ञ समिति-2 की संस्तुतियों के आधार पर शपथपत्र दाखिल कर चुकी है.

     

  • आज भी आंदोलन पर रहेंगे छात्र
    इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र आज भी फीस वृद्धि के खिलाफ आंदोलनरत रहेंगे. छात्रों के आंदोलन से विश्विद्यालय परिसर में पठन पाठन का माहौल लगातार हो रहा ख़राब.

     

  • उत्तराखंड चारधाम यात्रा वर्ष 2022
    श्री बदरीनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 8 मई से 20 सितंबर शाम तक
    आज शाम 4 बजे तक बदरीनाथ धाम पहुंचे श्रद्धालु 7347
    श्री केदारनाथ धाम कपाट खुलने की तिथि 6 मई से 20 सितंबर शाम तक

     

  • कानपुर हिंसा मामले में मास्टर माइंड हयात जफर हाशमी से जुड़ी बड़ी खबर 
    सूत्र के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के मशहूर वकील महमूद प्राचा हयात जफर हाशमी का केस लड़ेंगे. हिंसा से जुड़े मामले पर शहर के एक होटल में महमूद प्राचा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. 22 सितम्बर को सीएमएम 5 कोर्ट पहुचेंगे महमूद प्राचा.

     

  • लखनऊ- 17ओबीसी जातियों को एससी की सूची में शामिल करने के लिए फिर से सर्वे कराएगी सरकार
    योगी सरकार 17 ओबीसी जातियों को एससी की सूची में शामिल करने के लिए फिर से सर्वे कराएगी. इसके बाद प्रस्ताव तैयार होगा और फिर उसे संसद की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.
  • 18 अभियुक्त के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल
    देहरादून -UKSSSC मामले में कुल 18 अभियुक्त के ख़िलाफ़ चार्जशीट दाखिल की गई है. कुल 41 आरोपियों की गिरफ़्तारी हुई है.
    94.79 लाख कैश बरामद, 30 लाख का बैंक खातों में फ़्रीज़.

     

  • शाहजहांपुर प्रसिद्ध हनुमान मंदिर को हाईवे से हटाने पर विवाद गहराया
    शाहजहांपुर में नेशनल हाईवे 24 पर बीच रास्ते में बना प्रसिद्ध डेढ़ सौ साल पुराने हनुमान मंदिर पर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. जिला प्रशासन मशीनों के जरिए मंदिर को दूसरी जगह शिफ्ट करवा रहा है तो वहीं पूर्व एमएलसी और हिंदू संगठन मंदिर हटाने का विरोध शुरू कर दिया हैं. तनाव को देखते हुए मंदिर के पास भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है.वहीं डीएम द्वारा महंत को धमकी देने का ऑडियो भी विवाद की वजह बनने लगा है. फिलहाल मंदिर को शिफ्ट करने की कार्रवाई लगातार जारी है. कल शाम को स्वामी चिन्मयानंद आरती में पहुंचे.

     

  • चुनाव लड़ने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया इंकार
    पटना -उत्तर प्रदेश के फूलपुर से चुनाव लडने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. मुझको भी आश्चर्य हो रहा है. मेरी केवल एक दिलचस्पी है. विपक्षी दल एक हों, अगर सब लोग एक होंगे, तो बहुत अच्छा नतीजा आएगा 2024 के चुनाव में. अब मुझे अपने लिए कुछ नहीं चाहिए, मुझे आनेवाली पीढ़ी के लिए काम करना है.

     

  • लखनऊ-विधानसभा सत्र के तीसरे दिन कई मुद्दों पर चर्चा और हंगामा होने के आसार
    विधानसभा के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है. ऐसे में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन हंगामे के आसार नजर आ रहे हैं. कई मुद्दों पर चर्चा और हंगामा होने के आसार.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link